90 का दशक फिल्म और सिनेमा दोनों ही इंडस्ट्री का एक गोल्डन टाइम माना जाता है और ये वो दौर था जब लोगो का टीवी सेरिअल्स और फिल्मो के प्रति एक अलग ही दीवानगी देखी जाती थी और उसी दौर में टीवी पर बहुत से ऐसे धारावाहिक प्रसारित किये जाते थे जो की लोगो के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय थे और टीवी पर आने वाले कुछ पोपुलर शोज जैसे की शक्तिमान और चंद्रकांता को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते थे और इन शोज को बच्चे बहुत ही उत्सुकता से देखते थे और वहीँ इन शो में नजर आने वाले  कलाकार  भी लोगो के बीच काफी ज्यादा पोपुलर थे पर आज के समय में वो कलाकार गुमनामी के अँधेरे में कही खो गये और आज हम आपको टेलीविज़न के ऐसे ही कुछ  कलाकारों के बारे में बताने वाले है जो की एक समय में काफी पोपुलर हुए थे पर  आज गुमनामी क अँधेरे में कुछ ऐसी जिंदगी बिता रहे है |

 शक्तिमान -मुकेश खन्ना

90 के दशक का सबसे पोपुलर धारावाहिक “महाभारत” के बाद टीवी शो “शक्तिमान” में शक्तिमान और गंगाघर का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर लम्बे समय तक राज किये थे और उस दौर के सबसे पोपुलर एक्टर बन चुके थे |बता दे उस दौर में मुकेश खन्ना को शक्तिमान के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था और उस दौर में शक्तिमान का बच्चों में इतना ज्यादा क्रेज हुआ करता था उतना क्रेज तो आज तक किसी भी शो के लिए देखने को नहीं मिला है |वही बात करें आज के मौजूदा समय की तो इन दिनों मुकेश खन्ना एक्टिंग जगत से पूरी तरह से दूर है और वे मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल चलाते है |

 सीजेन खान- कसौटी जिंदगी की

टीवी के जाने माने एक्टर सीजेन खान का नाम भी लिस्ट में शामिल है और सीजेन खान ने  90 के दशक के सबसे पोपुलर टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी के में अनुराग का किरदार निभाकर काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल किये थे और शो में प्रेरणा के साथ उनकी जोड़ी को बेहद ही पसंद किया गया था और वो घर घर में काफी ज्यादा मशहूर हुए थे |वही इस शो के बाद सीजेन खान “क्या हादसा क्या हकीकत” “पिया के घर जाना है” “एक लड़की अंजानी सी” और “सीता और गीता” जैसे कई सुपरहिट शो में काम किये है और अंतिम बार सीजेन खान को साल 2009 में “सीता और गीता” शो में देखा गया था और इसके बाद से ही वे एक्टिंग जगत से दूरी बनाये हुए हैऔर सादगी से अपनी जिंदगी बिता रहे है |

शिखा स्वरूप- चंद्रकांता

90 के दशक का सबसे पोपुलर शो “चंद्रकांता” की मुख्य अभिनेत्री शिखा स्वरूप ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था और आपको बता दे शिखा को साल 1988 में मिस इंडिया के ख़िताब से भी नवाजा जा चुका है पर आज के समय में शिखा गुमनामी के अँधेरे में कही खो गयी है और एक्टिंग जगत से दूर हो चुकी है और शिखा सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है |

अरुण गोविल- रामायण

90 के दशक में सबसे पोपुलर अध्यात्मिक शो रामायण में  प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल उस दौर के सबसे पोपुलर अभिनेता रहे है और अरुण टीवी के एक मात्र ऐसे अभिनेता रहे है जिन्हें प्रभु श्री राम के किरदार में बेहद ही पसंद किया गया था और टीवी के साथं साथ अरुण ने काफी सारी फिल्मो में भी काम किया है पर आज के समय में अरुण एक्टिंग जगत से दूर है पर सोशल मीडिया पर अरुण काफी एक्टिव रहते है और फैन्स के साथ हमेशा ही जुड़े रहते है |

महाभारत- गजेंद्र चौहान

टीवी के सबसे पोपुलर शो “महाभारत”  में युधिष्ठिर के किरदार में नजर आने वाले गजेन्द्र चौहान के एक्टिंग को काफी ज्यादा सराहना मिली थी थी और टीवी के अलावा गजेन्द्र ने काफी सारी फिल्मो में भी काम किया है  पर आज के समय में गजेन्द्र एक्टिंग जगत से दूर है |

कहानी घर घर की- श्वेता क्वात्रा

टीवी शो कहानी घर घर की में पल्लवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा 90 के दशक में काफी मशहूर हुई थी और उन्हें काफी पसंद किया गया था पर आज के समय श्वेता क्वात्रा एक्टिंग जगत से दूर हो चुकी है और गुमनामी के अँधेरे में कही खो गयी है |

By Anisha