बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की बात करें तो इन्हें अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में देखा जाता है| इंडस्ट्री से अक्सर सितारों के नए रिश्ते जुड़ने या पुराने रिश्तो के टूटने की खबरें सामने आती रहती हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको एक्टिंग की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे ही मशहूर सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं मुझे शादी होने के बाद भी अपने पार्टनर से अलग रहते हैं, लेकिन अभी तक इन्होने तलाक का फैसला नही लिया है| जब की इन्हें अलग हुए काफी वक्त गुज़र चुका है|
अर्जुन रामपाल – मेहर जेसिया
आज टीवी इंडस्ट्री की नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी एक सफल अभिनेता बन चुके अर्जुन रामपाल ने बीते कुछ वक्त पहले ही मेहर जेसिया के साथ ना रहने का फैसला लिया था| बता दे, अपने बयान के दौरान इन्होंने तलाक की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इन दोनों का तलाक नहीं हुआ है|
अविनाश सचदेव – शालमली देसाई
अविनाश सचदेव और शालमली देसाई को ऑन स्क्रीन देवर भाभी के रिश्ते में देखा जाता है लेकिन अगर असल जिंदगी की बात करें तो 12 जून, 2015 को इन दोनों ने शादी रचाई थी| इस शादी के सिर्फ 2 सालों बाद यह दोनों अलग हो गए थे लेकिन अभी तक इनका तलाक भी नहीं हुआ है|
गुलजार-राखी
साल 1973 में हिंदी फिल्म जगत के मशहूर गीतकार और कवि गुलजार ने एक्ट्रेस राखी के साथ शादी रचाई थी| बता दे, राखी पहले से एक बार की तलाकशुदा महिला थी और बाद में शादी के बाद गुलजार और राखी के बीच में भी दूरियां आने शुरू हो गई इसके बाद से यह दोनों अलग ही रह रहे हैं| और अभी तक इन्होंने तलाक का फैसला नहीं लिया है|
महिमा चौधरी – बॉबी मुखर्जी
साल 2006 में फेमस एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक तलाकशुदा आर्किटेक्ट बाबू मुखर्जी के साथ शादी रचाई थी| लेकिन शादी के लगभग 5 सालों बाद इन दोनों के बीच दूरियां नहीं शुरु हो गई और फिर साल 2011 में इन दोनों ने पब्लिकली अलग होने का फैसला ले लिया| हालांकि अभी इन दोनों का तलाक नहीं हुआ है|
रणधीर कपूर-बबिता
कपूर खानदान की कुछ सबसे मशहूर जोड़ियां में शामिल अभिनेता रणधीर कपूर बबीता की जोड़ी साल 1971 में शादी के बंधन में बंधी थी| लेकिन बाद में रणधीर कपूर के गुस्से की समस्या और शराब पीने की लत की वजह से साल 1988 में यह दोनों अलग हो गए|
पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा
बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने अभिनेता सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा के साथ साल 2014 के नवंबर महीने में शादी रचाई थी| लेकिन इन दोनों का यह रिश्ता सिर्फ 1 साल में ही कमजोर पडने लगा जिसके बाद नवंबर 2015 में इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया| हालांकि अब इन दोनों का तलाक नहीं हुआ है|
संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ साल 1996 में शादी की थी| लेकिन बाद में साल 2010 में यह दोनों अलग-अलग रहने लगे, हालांकि इन दोनों ने कभी एक दुसरे को तलाक नहीं दिया पर दोनों की रहे अलग हो चुकी है |