एक अभिनेता जब भी किसी फिल्म में नजर आता है तो उसे या तो हीरो का किरदार दिया जाता है या फिर उसे फिल्म में एक विलेन के रूप में दिखाया जाता है| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे मशहूर विलेन से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें फिल्मों में नेगेटिव रोल्स में देखा गया था लेकिन इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर विलेन का किरदार निभाते हुए भी गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| और इनमें कुछ तो ऐसे विलेंस भी शामिल हैं जिन्हें फिल्म के बाद हीरो से अधिक फेम हासिल हुआ था|
अमजद खान
साल 1975 में आई सुपरहिट फिल्म शोले में गब्बर के किरदार में नजर आए अभिनेता अमजद खान ने अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के दम पर गजब की पहचान हासिल की थी| फिल्म में अमजद खान द्वारा निभाया गया गब्बर का किरदार एक विलेन का किरदार था लेकिन यह लाखों लोगों की जुबान पर चढ़ गया था और आज लगभग 3 दशकों बाद भी जब लोग इस फिल्म को देखते हैं तो इनके किरदार की तारीफें होती हैं|
प्राण
इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्राण का है जो अपने बेहतरीन डायलॉग्स के लिए जाने जाते थे| अपने फिल्मी कैरियर के दौरान अभिनेता प्राण को कई फिल्मों में विलेन के रूप में देखा गया है लेकिन अपने अभिनय से इन्होंने नेगेटिव रोल करते हुए भी काफी नाम कमाया था और ये अपने दौर के एक बेहद ही सफल और कामयाब अभिनेता भी बन चुके थे|
अमरीश पुरी
बॉलीवुड के एक और बेहद मशहूर और शानदार अभिनेता अमरीश पुरी ने अपने कैरियर के अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल्स को ही प्ले किया है| पर खास बात यह थी कि जिस फिल्म में अमरीश पुरी विलेन के रूप में नजर आते थे उस फिल्म को लोग हीरो की वजह से नहीं बल्कि उन्हीं की वजह से देखने जाया करते थे जिससे आप खुद ही अमरीश पूरी की एक्टिंग का अंदाज़ा लगा सकते हैं|
प्रेम चोपड़ा
बॉलीवुड के विलेन की बात हो अभिनेता प्रेम चोपड़ा का नाम लिस्ट में शामिल ना हो, यह तो एक नामुमकिन बात होगी| प्रेम चोपड़ा की बात करें तो इन्होंने साल 1967 में आई फिल्म उपकार के जरिए अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी और अपने दमदार अभिनय के दम पर इन्होंने फिल्म जगत में गजब की दौलत और शोहरत हासिल की थी|
शक्ति कपूर
बॉलीवुड के टॉप विलेंस में शामिल अभिनेता शक्ति कपूर अपने कैरियर की अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल्स में ही नजर आए हैं| पर इस सब के बावजूद भी आज शक्ति कपूर एक हीरो के बराबर मशहूर हैं| साथ ही बताते चले, इन नेगेटिव रोल्स में नजर आ चुके अभिनेता शक्ति कपूर को कुछ फिल्मों में कॉमेडी रोल्स करते हुए भी देखा गया है|
गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर को हिंदी फिल्म जगत में बैडमैन के नाम से जाना जाता था जिन्होंने एक विलन के रूप में नजर आते हुए बॉलीवुड को कई एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी| अभिनेता के फिल्मी कैरियर में राम लखन, क्रिमिनल, मोहरा और 16 दिसंबर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में शामिल हैं|