बीआर चोपड़ा की महाभारत में गांधारी का किरदार निभाते हुए घर-घर में अपनी एक अच्छी खासी पहचान बना चुकी फेमस एक्ट्रेस रेणुका इसरानी, आज टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी एक तगड़ी पहचान रखती हैं| रेणुका की बात करें तो, एक तरफ जहां इनके एक्टिंग कैरियर में कई मशहूर धारावाहिकों का नाम शामिल है तो वहीं दूसरी तरफ इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है| और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं…

रेणुका इसरानी की बात करें तो 8 नवंबर, 1966 को राजस्थान के जयपुर में इनका जन्म हुआ था, और इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था|आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेणुका इसरानी ने जब बीआर चोपड़ा की महाभारत में गांधारी का किरदार निभाया था, तब एक्ट्रेस की उम्र महज 22 साल ही थे और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने एक मां का किरदार निभाया था| लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि रेणुका को जिस अभिनेता की मां का किरदार दिया गया था उस अभिनेता की उम्र उस समय लगभग 29 साल थी| बताते चलें, रेणुका इसरानी को उस वक्त अभिनेता पुनीत झज्जर की मां का किरदार निभाने का रोल दिया गया था|

बात करें अगर रेणुका के एक्टिंग कैरियर की, तो इन्होंने साल 1984 में दूरदर्शन के टीवी सीरियल ‘हम लोग’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की थी और उस सीरियल में इन्हें ऊषारानी के किरदार में देखा गया था| इसके अलावा अगर रेणुका इसरानी के फिल्मी कैरियर की बात करें तो, उन्होंने साल 1993 में आई बॉलीवुड फिल्म मीरा के गिरधर के जरिए हिंदी फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था|

रेणुका के एक्टिंग कैरियर में झूठ बोले कौवा काटे और रिश्ते जैसे कुछ अन्य बॉलीवुड फिल्में भी शामिल है| और इसके अलावा बीते साल 2011 में इन्हें सोनी पर प्रसारित होने वाले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में भी देखा गया था| साथ ही बताते चलें, रेणुका शहाणे असल जिंदगी में एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक लेखक भी हैं|अगर वर्तमान समय की बात करें तो, रेणुका इसरानी की उम्र लगभग 55 साल हो चुकी है| पर असल जिंदगी में इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और ऐसे मैं वह अकेली ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं| हालांकि रेणुका आपने इस फैसले से काफी खुश रहती हैं और उन्हें अकेले ही अपनी जिंदगी को इंजॉय करते हुए देखा जाता है|

इसके अलावा एक्ट्रेस बीते काफी लंबे वक्त से एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से भी दूरी बनाए हुए हैं, जिस वजह से रेणुका को अक्सर लाइमलाइट से भी दूर ही देखा जाता है और वह अपनी निजी जिंदगी को भी काफी हद तक प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं|

हालांकि रेणुका इसरानी ने अपने एक्टिंग करियर में कई फेमस सीरियल और फिल्मों में काम किया है, लेकिन इनके बारे में यह कहना भी बिल्कुल गलत नहीं होगा की बी आर चोपड़ा की महाभारत मैं निभाए गये अपने गांधारी के किरदार से ही इन्होंने सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की थी, और इसी किरदार की बदौलत इन्हें एक्टिंग की दुनिया में असल पहचान और सफलता हासिल हुई थी|

By Anisha