90 के दशक की बेहद जानी-मानी और मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने खूबसूरत लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर फिल्म जगत में अपनी एक तगड़ी पहचान बनाई थी और यही कारण है कि आज काफी लंबे वक्त से फिल्म जगत से दूर होने के बावजूद भी रवीना टंडन लाखों दिलों पर राज करती हैं| रवीना टंडन की बात करें तो अपने फिल्मी कैरियर में इन्हें कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में देखा जा चुका है, और रवीना बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों में भी शामिल रही हैं जिन्होंने अपने कैरियर में बॉलीवुड के कई सफल अभिनेताओं के साथ फिल्में की है|
ऐसे में फिल्मी कैरियर के दौरान रवीना टंडन का नाम बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ भी जुड़ा था लेकिन एक्ट्रेस के फिल्मी कैरियर के दौरान ही एक ऐसा दौर भी आया था जब उनका नाम उन्हीं के सगे भाई के साथ जोड़ा जाने लगा था| इस बात की जानकारी पाकर रवीना को काफी बुरा लगा था और वह इस बात से बुरी तरह से आहत हुई थी, जिसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था|
अपने इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने बताया था कि फिल्मी कैरियर के दौरान उन्होंने सभी के साथ काफी अच्छा व्यवहार किया है, जिस वजह से कई बार उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है| उन्होंने मीडिया के साथ भी हमेशा अच्छा व्यवहार किया था जिस वजह से उन्हें या फिर उन से जुड़ी खबरों को हमेशा मीडिया ने मिर्च मसाले के साथ प्रस्तुत किया है| इसी वजह से कई बार उन्हें और उनके माता-पिता को भी परेशानियां झेलनी पड़ी है| लेकिन हाथ तो लोगों ने तब कर दी जब, उनका नाम उन्हीं के सगे भाई के साथ जोड़ दिया|
रवीना टंडन ने बताया कि स्टारडस्ट द्वारा यह चीजें लिखी गई थी जिसमें ऐसा लिखा गया था कि गोरा और हैंडसम लड़का रवीना को छोड़ने आता है… आगे ऐसा लिखा था कि उन्होंने रवीना का बॉयफ्रेंड ढूंढ निकाला है| इस पर रवीना ने कहा कि इन बातों पर भला कौन सफाई दे और कब तक दे?
रवीना ने इस पर बात करते हुए बताया कि इस खबर को देखने के बाद वह काफी अधिक परेशान हो गई थी और उन्हें आज भी वो रातें याद आती हैं, जब उन्हें रात रात तक नींद नहीं आती थी और कभी-कभी तो रोते हुए हो नींद का इंतजार करती थी| उनके अनुसार मीडिया को कुछ बातों को खुद भी समझना चाहिए क्योंकि कोई बार-बार इन छोटी-छोटी चीजों को स्पष्ट नहीं करेगा|
रवीना ने कहा कि हां यह बात सच है की सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि वह अपने पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने में विश्वास नहीं रखते हैं| उनके लिए भी प्राइवेसी के कुछ मायने होते हैं, लेकिन मीडिया द्वारा इसका एक अलग ही मतलब निकाल लिया जाता है जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है|