बीती 11 जनवरी की तारीख को फेमस बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने अपना 53 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| अनु अग्रवाल की बात करें तो यह कोई और नहीं बल्कि महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म आशिकी में नजर आई एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपनी उस फिल्म से गजब की लोकप्रियता हासिल की थी और यह उनके कैरियर की एक बेहद सफल फिल्म भी साबित हुई थी| फिल्म में अपने शानदार अभिनय और खूबसूरत लुक्स से एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में अपनी एक अहम पहचान बनाई थी|

एक्ट्रेस अनू अग्रवाल की बात करें तो उस फिल्म की रिलीज के बाद अभिनेत्री काफी पॉपुलर हो गई थी, लेकिन उनकी असफलता अधिक वक्त तक उनके साथ नहीं रह पाई और उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि जितने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख दी और आज यह एक्ट्रेस बॉलीवुड और लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो चुके हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम अनु अग्रवाल के बारे में ही बात करने जा रही हैं और आपको इनकी असल जिंदगी से रूबरू कराने जा रही हैं…

अगर वर्तमान समय की बात करें तो, फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ एक्ट्रेस अब मुंबई शहर से भी दूर हो चुकी हैं और इस समय वह बिहार में रह रही हैं| एक्ट्रेस अपने शुरुआती दिनों में दिल्ली में अपनी पढ़ाई कर रही थी, जहां पर महेश भट्ट ने उन्हें उन्हीं दिनों फिल्म आशिकी का ऑफर दिया था, जिसके बाद महज 21 साल की उम्र में ही अनु अग्रवाल एक्टिंग की दुनिया में काफी सफल हो गई| और इसके बाद उन्हें खलनायिका, गजब तमाशा, कन्यादान, किंग अंकल और रिटर्न टू ज्वेल थीफ जैसी कई फिल्मों में देखा गया पर इनकी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अधिक सफल नहीं रह पाई|

लेकिन, साल 1999 में अनु अग्रवाल के साथ एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसने पूरी तरह से उनकी जिंदगी बदल कर रख दी| दरअसल अनु अग्रवाल एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई, इसके बाद उनकी याददाश्त चली गई और वह हमेशा के लिए पैरालाइज भी हो गई| अपने एक्सीडेंट के बाद लगभग 29 दिनों तक एक्ट्रेस कोमा में रही थी और लगभग 3 सालों तक उनका इलाज भी चला इसके बाद आज उनकी स्थिति थोड़ी ठीक हुई है|

इलाज के बाद अब अनु अग्रवाल ने अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी है और वह एक योग और व्यायाम के टीचर बन चुके हैं, जो आज एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर झुग्गी झोपड़ी में जाकर गरीब और अनाथ बच्चों को योग की शिक्षा देती हैं|

अपनी असल जिंदगी की पूरी कहानी से लोगों को रूबरू कराने के लिए अनु अग्रवाल ने अपनी एक आत्मकथा लिखी है जिसका नाम ‘अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड’  है| बता दे, असल जिंदगी में अनु अग्रवाल ने अभी तक शादी भी नहीं की है और वह आप बच्चों को प्ले सिखाती हैं और बीते काफी वक्त से वह बिहार में ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं|

हालांकि आज भी वह सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आती हैं, और उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ही तमाम तस्वीरें और वीडियोस साझा करते हुए देखा जाता है, जिसके साथ साथ वह अपनी असल जिंदगी से जुड़ी तमाम अपडेट्स और अन्य बदलावों को भी साझा करती हैं|

By Akash