गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थी| मीना कुमारी ने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी बेहतरीन अदाकारी से जबरदस्त पहचान बनाई थी और इनका नाम आज भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है| मीना कुमारी ने अपने अभिनय करियर में कई ऐतिहासिक फिल्में दी है और शानदार अभिनय की छाप लोगों के दिलों पर हमेशा के लिए छोड़ देंगे|
मीना कुमारी ने फिल्म ‘बच्चों का खेल’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाद मीना कुमारी ‘बैजू बावरा’, ‘पाकीजा’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’ और ‘फूल और पत्थर’ जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में नजर आई थी| मीना कुमारी अपनी अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था और वही मीना कुमारी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रही थी|
मीना कुमारी ने साल 1952 में फिल्म मेकर कमल अमरोही के साथ शादी रचाई थी और आपको बता दे मीना कुमारी कमल अमरोही की दूसरी पत्नी थी| वही कमल अमरोही का पहली शादी से एक बेटा भी था जिसका नाम ताजदार अमरोही था | वही मीना कुमारी कमल अमरोही से शादी रचाने के बाद ताजदार अमरोही की सौतेली मां बन गई थी परंतु उनका अंदाज और व्यवहार इतना अच्छा था कि उनसे इंप्रेस होकर मीना कुमारी को उनके सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने भी शादी के लिए प्रपोज कर दिया था|
अभिनेत्री मीना कुमारी से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा खुद उनके सौतेले बेटे ताज अमरोही ने अपनी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था| ताज अमरोही ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी दूसरी माँ यानी कि मीना कुमारी भले ही उनके पिता कमल अमरोही की दूसरी पत्नी थी परंतु उन्होंने कभी भी मेरे पिता कमल पर पहले परिवार को छोड़ने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया था और वह हम सब से बेहद प्यार करती थी और हम भी उन्हें छोटी अम्मी कहकर बुलाया करते थे|
इसी के साथ ही ताजदार अमरोही ने मीना कुमारी से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि,” हमारी छोटी अम्मी( मीना कुमारी) को किमाम के साथ में पान खाना बहुत पसंद था और वही जब वो हंसती थी तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती थी| ताजदार अमरोही ने आगे बताया कि जब मै काफी छोटा था तभी मैंने बड़ी मासूमियत से अपनी छोटी अम्मी से यह कहा था कि,” छोटी मम्मी, काश मैं इतना छोटा नहीं होता तो मैं भी आपके साथ शादी कर लेता”|
ताजदार अमरोही ने इसी दौरान अपने पिता कमल की भी प्रतिक्रिया साझा करते हुए बताया कि जब मैंने अपनी अम्मी से शादी करने की बात कही थी तब मेरे बाबा मेरी बात सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे”|ताजदार अमरोही ने आगे बताया की मीना कुमारी उनके पिता कमल की जिंदगी का प्यार थी और उन्होंने मीना कुमारी के बारे में कहा कि,” छोटी अम्मी ने कभी भी हमें हमारे बाबा से दूर करने की कोशिश नहीं की और ना ही उन्हें हमें छोड़ने के लिए कहा था|छोटी अम्मी मेरी मां का भी बहुत सम्मान करती थी| ताजदार ने आगे कहा कि मीना कुमारी भले ही मेरी सौतेली मां थी लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे उनसे नफरत करने की वजह नहीं दी और उनका व्यवहार इतना अच्छा था कि हम सबको उनसे लगाव हो गया था| बता दे मीना कुमारी और कमल अमरोही साल 1964 में आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक देकर अलग हो गए थे|