साल 1987 में शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मिस्टर इंडिया बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सुपरहिट फिल्मों में से एक है| इस फिल्म में बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी, अनिल कपूर और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे |इस फिल्म के सभी किरदार और डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर बसे हुए हैं| फिल्म मिस्टर इंडिया में नजर आई नन्ही टीना जिसकी बम ब्लास्ट में जान चली जाती है वो बच्ची तो आप सबको याद ही होंगे जिन्होंने अपनी मासूमियत, क्यूट अदाकारी, और डिंपल वाली खूबसूरत स्माइल से हर किसी का दिल जीत लिया था |
इस फिल्म में टीना का किरदार अभिनेत्री हुजान खोदैजी ने निभाया था और हुजान खोदैजी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में गजब की पापुलैरिटी हासिल की थी| बता दे फिल्म में जब हुजान खोदैजी ने टीना का रोल निभाया था उस समय वह महज 6 साल की थी और अब इस फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो चुके हैं ऐसे में फिल्म की टीना भी 41 साल की हो चुकी है और वो दो बेटियों की मां भी बन चुकी है| हुजान खोदैजी दिखने में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है|
फिल्म मिस्टर इंडिया ने हुजान को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई थी और वही फिल्म में टीना के किरदार के आगे सभी चाइल्ड आर्टिस्ट फीके पड़ गए थे| बता दे किसी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे पर उन्होंने भी चाइल्ड एक्टर के रूप में वो छाप नहीं छोड़ पाए जो टीना के रूप में हुजान ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी थी|
बता दे सोशल मीडिया पर हाल ही में हुजान खोदैजी की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं की यह वही नन्ही टीना है|आपको शायद यह बात जानकर हैरानी होगी कि हुजान खोदैजी ने मिस्टर इंडिया में गजब की पापुलैरिटी हासिल करने के बावजूद भी किसी और फिल्म में नजर नहीं आई और वह इस फिल्म के बाद ही अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दी थी| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान समय में हुजान खोदैजी एक मार्केटिंग कंपनी में बतौर एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव कार्यरत है|
हुजान खोदैजी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में टीना के रोल मिलने पर बात करते हुए कहा था कि फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मेरे पापा के बहुत अच्छे दोस्त थे और मेरे पापा मुझे ऑडिशन के लिए ले गए थे जहां पर मेरा सिलेक्शन हो गया था और मुझे टीना का रोल ऑफर किया गया था| हुजान खोदैजी ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म में जितने भी टीना के रोते हुए सीन दिखाए गए थे वह सभी असली थे|
हुजान खोदैजी ने बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह मद्रास चली गई थी और वहां जाकर उन्होंने काफी सारे ऐड सूट किये परंतु उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया|हुजान खोदैजी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि,” मुझे यह बात जानकर बेहद खुशी होती है कि फिल्म में टीना के सबसे छोटे रोल के लिए आज भी लोग मुझे याद करते हैं हालांकि अब मैं दो बेटियों की मां बन बनने के साथ-साथ परिवार की सबसे बड़ी सदस्य भी बन चुकी है| बेशक हुजान खोदैजी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं परंतु उनकी जादुई मुस्कान को आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं |