बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री कही जाने वाली रेखा अपनी अदाकारी और खूबसूरती के बदौलत हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री पर लंबे समय से राज कर रही है| 67 साल की हो चुकी रेखा आज भी अपने हुस्न और प्यारी मुस्कान से सभी का दिल जीत लेती है और रेखा उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री की यंग अभिनेत्रियों को भी कड़ी मात देती है | रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही है और अभिनेत्री की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है|
रेखा की निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने साल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ ब्याह रचाया था हालांकि रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी को 1 साल भी पूरे नहीं हो पाए थे उसके पहले ही मुकेश अग्रवाल ने अपने ही हाथों अपनी जान ले ली थी| वही मुकेश अग्रवाल के गुजर जाने के बाद रेखा और उनकी सेक्रेटरी फरजाना पर यह आरोप लगाया गया था कि इन्हीं दोनों की वजह से मुकेश अग्रवाल ने अपनी जान गवाई थी हालांकि यह सभी बातें सिर्फ गॉसिप बनकर ही रह गई|
रेखा की सेक्रेटरी फरजाना हमेशा उनके साथ साए की तरह रहती है और इंडस्ट्री में काफी चर्चित है| बिना फरजाना के अनुमति के रेखा से कोई मिल भी नहीं सकता| वही रेखा की सेक्रेटरी फरजाना को लेकर रेखा के दिवंगत पति मुकेश अग्रवाल की भाभी और रेखा की जेठानी ने कई बातें बताई है जोकि काफी हैरान कर देने वाली है|
रेखा की जेठानी ने फरजाना पर कटाक्ष करते हुए एक बार कहा था कि जब भी रेखा अपने पूरे फैमिली के साथ दिल्ली आती थी तो हम सब बहुत अच्छा टाइम स्पेंड करते थे परंतु रेखा के साथ जो उनकी सेक्रेटरी फरजाना भी होती थी तब रेखा का रवैया काफी बदल जाता था| रेखा की जेठानी यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने तो यह तक कह दिया कि रेखा और फरजाना में कुछ अलग ही चल रहा था| उन्होंने कहा कि दोस्त होना एक अलग बात है, बहन होना भी अलग है परंतु इन दोनों का व्यवहार इन सभी रिश्ते से बिल्कुल अलग था|
रेखा की जेठानी ने आगे यह कहा की फरजाना और रेखा के बीच ऐसा रिश्ता था जैसे कि पति पत्नी के बीच होता है और मैंने यह सब अपनी आंखों से देखा है| उनकी जेठानी ने बताया कि यदि हमारा मुकेश रेखा से नहीं मिला होता तो शायद आज वह जिंदा होता और हमारे बीच होता| वही मुकेश अग्रवाल के भाई अनिल ने भी रेखा और फरजाना के रिश्ते को लेकर कुछ बातें बताई थी और उन्होंने कहा था कि रेखा और फरजाना के बीच सब कुछ सामान्य नहीं था और मुकेश ने भी यह बातें गौर की थी|
अनिल गुप्ता ने बताया कि मुकेश को हमेशा रेखा की सेक्रेटरी फरजाना से आदेश मिलते थे और ऐसा भला कौन पति बर्दाश्त करेगा| वही मुकेश ने जब भी फरजाना के बारे में रेखा से बात करनी चाही तो रेखा का पारा चढ़ जाता था और वह वहां से चली जाती थी जिसकी वजह से वह फरजाना के बारे में उनसे कोई भी बात नहीं कर पाते थे| गौरतलब है कि फरजाना एक समय में रेखा के लिए बतौर हेयर ड्रेसर काम करती थी |
वहीं साल 1986 में रेखा ने उन्हें अपना सेक्रेटरी बना लिया और तब से लेकर आज तक फरजाना ही रेखा की सेक्रेटरी है और हमेशा साए की तरह रेखा के साथ रहती है|रेखा किसी भी अवॉर्ड फंक्शन या सार्वजनिक फंक्शन में अपनी सेक्रेटरी फरजाना को लिए बिना नहीं जाती| रेखा से जुड़ी तमाम जानकारी यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा कैसी पहेली जिंदगानी’ में लिखी गई है और यह जानकारी भी वहीं से ली गई है|