21 मई, 1960 को केरला के एलनथूर स्थित एक गांव में जन्मे मोहनलाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद नामी और मशहूर सितारों में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की दमदार कला की बदौलत आज एक्टिंग की दुनिया में गजब की दौलत और शोहरत हासिल की है| मोहनलाल की बात करें तो, आज अभिनेता की उम्र तकरीबन 41 साल हो चुकी है और अभी भी वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय बने हुए हैं| बीते साल 2021 में जहां अभिनेता की कुल 5 फिल्में रिलीज हुई थी, वही आने वाले साल में भी अभिनेता की कई फिल्में रिलीज होने को तैयार है|
अभिनेता मोहनलाल के फिल्मी कैरियर पर नजर डालें तो, अभी तक के इतने फिल्मी कैरियर में इन्होंने तकरीबन 340 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है, और इस लिस्ट में वह अभी भी एक के बाद एक फिल्मों के नाम शामिल करते जा रहे हैं| अपने फिल्मी कैरियर के दम पर मोहनलाल ने करोड़ों की दौलत और शोहरत हासिल की है, और इसी वजह से आज बेहद लग्जरियस और आलीशान लाइफस्टाइल से जीते हैं| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको अभिनेता की लाइफस्टाइल से ही रूबरू कराने जा रहे हैं…
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि आज अभिनेता मोहनलाल की कुल संपत्ति तकरीबन 376 करोड़ रुपयों के करीब है और ऐसे में अभिनेता का एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल इंजॉय करना तो लाजमी है|आपको यह बात जान का शायद थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन आज मोहनलाल के पास दुबई में मौजूद पूरे विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में खुद का एक लग्जरियस अपार्टमेंट मौजूद है, जो कि बुर्ज खलीफा के 29वे फ्लोर पर मौजूद है| बताया जाता है कि, अभिनेता ने साल 2011 में अपने फ्लैट की खरीदारी की थी| अभिनेता मोहनलाल इस प्रॉपर्टी के अलावा भी कई अन्य शानदार और बेहद महंगी प्रॉपर्टीज के मालिक हैं|
रियल स्टेट प्रॉपर्टीज के साथ-साथ मोहनलाल गाड़ियों के भी बेहद शौकीन है, और इसी वजह से आज उनके पास कई सारी एक से बढ़कर एक बेहद महंगी और लग्जरी गाड़ियां मौजूद है| इनके कार कलेक्शन की बात करें तो, इसमें मर्सडीज बेंज, जैगवार, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, और टोयोटा इनोवा जैसी शानदार गाड़ियां शामिल है|
अभिनेता मोहनलाल एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले स्टेट रेसलर चैंपियनशिप की विजेता भी रह चुके हैं, और उन दिनों उनकी उम्र महज 18 साल थी| इसके बाद साथ में 1978 में फिल्म थिरानोत्तम से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई|
लेकिन, इसके 2 साल बाद फिल्म मांजी विरिंजा पूक्कई में मोहनलाल आखिरकार नजर आए, जिससे उन्हें गजब की सफलता और लोकप्रियता मिली और फिर दोबारा उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा| और अगर आज की कहे तो मोहनलाल एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन भी करते हैं| और इसके अतिरिक्त उनका रेस्टोरेंट और मसाला पैकिंग का बिजनेस भी है|
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आने वाले वक्त में अभिनेता अपने फैंस के लिए कई फिल्मों की सौगात लाने वाले हैं| इनमें साल 2020 की अलोन, बरोजः गार्जियन ऑफ डी गामास ट्रेजर और मोन्सचर सहित साल 2023 की राम और एल 2 इम्पुरन जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं|