भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद मशहूर और बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल रविचंद्रन अश्विन आज टीम में एक शानदार गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, जो अपने के दमदार खेल प्रदर्शन से लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं| रविचंद्रन अश्विन आज क्रिकेट की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले कुछ ऐसे खिलाड़ियों में शामिल है, जो अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं और इसी वजह से यह खबरों और सुर्खियों में भी काफी कम नजर आते हैं|
ऐसे में, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की फिल्मी लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है, पर इनकी कहानी वाकई बेहद दिलचस्प है|
रविचंद्रन अश्विन और पृथ्वी नारायणन की लव स्टोरी
रविचंद्रन अश्विन की लव स्टोरी स्कूल के दिनों से ही शुरू हुई थी, जब पहली नजर में उन्होंने पृथ्वी नारायणन को देखा था, जिसके बाद वह अपनी नजरें उनसे हटा नहीं पाए| इसके बाद सबसे पहले इन दोनों के बीच दोस्ती हुई, और गुजरते वक्त के साथ इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी होती गई| जिसके बाद इन दोनों ने एक साथ चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन भी ले लिया|
इसके बाद कॉलेज के दिनों में कब इन दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, इस बात का अंदाजा यह दोनों खुद भी नहीं लगा पाए| इन दोनों के परिवारों को भी इनके बीच मौजूद रिश्ते के बारे में जानकारी थी, इस वजह से परिवारों द्वारा भी इनके रिश्ते का कभी विरोध नहीं हुआ, और शायद इसी वजह से इन्होंने अपनी डेटिंग पीरियड को काफी अच्छी तरह से एंजॉय किया|
लेकिन, अश्विन को रिश्ते के साथ-साथ अपने कैरियर पर भी ध्यान देना था क्योंकि वक्त के साथ को भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनिवार्य खिलाड़ी बन चुके थे| ऐसे में कहीं ना कहीं पृथ्वी नारायणन और उनके बीच पर्सनल टाइम भी कम हो रहा था और वह लंबी कॉल्स और डेट्स भी धीरे-धीरे कम होने लगी थी| लेकिन, इस सब के बीच भी इन दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुआ और फिर आखिरकार इन दोनों ने अपने बीच मौजूद रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला लिया|
आखिरकार रविचंद्रन अश्विन ने पृथ्वी नारायणन के साथ साल 2011 की शुरुआत में ही सगाई कर ली और फिर साल 2011 में ही 13 नवंबर की तारीख को यह दोनों एक भव्य समारोह के दौरान एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए| रविचंद्रन अश्विन और पृथ्वी नारायणन की शादी तमिल रीति-रिवाजों के साथ हुई थी और अपनी शादी के बाद अश्विन ने कुछ वक्त अपनी पत्नी संग बिताने के लिए क्रिकेट से एक छोटा ब्रेक भी लिया था|
अगर वर्तमान समय की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और उनकी पत्नी पृथ्वी नारायणन 2 बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं, जिनमें इनकी दो बेटियां शामिल है| कपिल ने सबसे पहली बार साल 2015 में एक बेटी का स्वागत किया था, जिनका नाम अखिरा है| और इसके बाद साल 2016 में अश्विन दोबारा एक बेटी के पिता बने जिनका नाम आध्या है|