हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे मौजूद रहे हैं, उनकी पहली फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी और शुरुआती दिनों में इनका कैरियर खराब भी काफी तेजी से ऊपर गया था| लेकिन, गुजरते वक्त के साथ ना केवल सितारों का कैरियर ग्राफ गिरने लगा बल्कि इसके साथ साथ धीरे-धीरे यह सितारे फिल्मी दुनिया से भी दूर होते चले गए और कुछ तो गुमनामी के अंधेरे में खो गए|
ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही अभिनेता से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल रहीं ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ फिल्म सौदागर के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी इस पहले ही फिल्म से इन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में खुद की एक खास पहचान हासिल की थी|
यह बॉलीवुड अभिनेता कोई और नहीं बल्कि विवेक मुशरान थे, जो कि अपने मासूमियत भरे चेहरे और स्मार्ट लुक से वह लाखों दर्शकों के दिलों में बस गए थे| लेकिन, गुजरते वक्त के साथ विवेक को हासिल हुई सफलता और लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होने लगी| ऐसा नहीं था कि विवेक को फिल्मों के ऑफर्स नही मिले, लेकिन कुछ सफल फिल्मों में नजर आने के बाद धीरे-धीरे उनकी कई सारी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो गई, और इसी के साथ-साथ को इंडस्ट्री से भी दूर होते चले गए|
विवेक मुशरान का बॉलीवुड कैरियर महज 21 साल की उम्र में शुरू हुआ था, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म सौदागर से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था| स्क्रीन की बात करें तो इसमें उनके साथ मनीषा कोइराला, दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और नामी सितारे नजर आए थे| सौदागर के बाद उन्हें बॉलीवुड की बेवफा से वफा, राम जाने, और सातवां आसमान जैसी कुछ फिल्मों में देखा गया, जिनमें उनके साथ बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियां नजर आई|
फिल्मी दुनिया से मिली असफलताओं के बाद अभिनेता विवेक मुशरान ने छोटे पर्दे का रुख करने का निर्णय लिया, और इसके बाद वह कुछ टीवी शोज़ में भी नजर आए, जिनमें परवरिश, मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो, सोनपरी और बात हमारी पक्की है जैसे टीवी धारावाहिकों के नाम शामिल रहे| इनमें जहां कुछ सीरियल्स में विवेक को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ सीरियल्स से वो कुछ खास नहीं कर पाए|
फिल्म और टीवी सीरियल के अलावा विवेक मुशरान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी रुख किया, जहाँ पर नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड, मर्जी और दहाड़ ब्रेक होटल जैसी कई वेब सीरीज में वह नजर आ चुके हैं| इसके अलावा अगर विवेक की कुछ अभी की फिल्मों की बात करें, इनमें तमाशा, बेगम जान, वीरे दी वेडिंग और पिंक जैसी कुछ फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिनमे बीते कुछ सालों में अभिनेता नजर आए थे|
अगर वर्तमान समय की बात करें तो, लुक्स के मामले में अब विवेक मुशरान पहले से काफी बदल चुके हैं और पहली नजर में तो शायद आप उन्हें पहचान भी ना पाए| हालांकि, वह आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं जहां पर वह अपनी लेटेस्ट फोटोस और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट्स को फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं|