टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के जाने-माने अभिनेता दीपेश भान अभी हाल ही में महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और अभिनेता के गुजर जाने की इस दुखद खबर से लोग उबर भी नहीं पाए थे की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है दरअसल टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)’ की अभिनेत्री केतकी दवे के पति रसिक दवे का देहांत हो गया है|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रसिक दवे 65 साल की उम्र में किडनी फेलियर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए| खबरों के मुताबिक अभिनेता राशि के दावे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे| पिछले 2 सालों से वह डायलिसिस पर चल रहे थे और इधर बीच तकरीबन 1 महीने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और ऐसे में बीते 29 जुलाई की रात अभिनेता ने अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए| रसिक दवे के गुजर जाने की खबर सामने आने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है |इनके तमाम फैंस और मनोरंजन जगत के कलाकार रसिक दवे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं|

कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं रसिक दवे

बता दें रसिक दवे मनोरंजन की दुनिया का एक जाना माना नाम था और इन्होंने छोटे पर्दे के कई पॉपुलर धारावाहिकों में काम किया था| वही रसिक दवे ने दूरदर्शन के फेमस पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में नंदा का किरदार निभाया था और इस किरदार के पदार्थ उन्हें काफी ज्यादा पापुलैरिटी भी मिली थी| वही रसिक दवे ने टीवी के पॉपुलर जासूसी सीरियल ‘ब्योमकेश बख्शी’ मेंभी अहम किरदार निभाया था|

वही आखरी बार रसिक दवे को धारावाहिक ‘एक महल हो सपनों का’ में देखा गया था और इसके बाद से ही वह लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर थे | वही बीते 29 जुलाई 2022 को रसिक दवे इस दुनिया को ही अलविदा कह गए और अपने पीछे अपने परिवार को रोता भी लगता छोड़ गए|

गुजराती फिल्मों में कर चुके हैं काम

वही रसिक दवे टेलीविजन इंडस्ट्री के अलावा गुजराती फिल्मों में भी काफी सक्रिय थे और इन्होंने अपने करियर में कई गुजराती फिल्मों में काम भी किया है| रसिक दवे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से किया था और इसके बाद कई गुजराती फिल्मों में काम करने के बाद रसिक दवे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाई है| रसिक दवे ने बॉलीवुड फिल्म मासूम से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इसके बाद रसिक दवे साल 2006 में टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं जिसमें उनके साथ केतकी दवे भी नजर आई थी|

पत्नी हैं जानी-मानी एक्ट्रेस

रसिक दवे की पत्नी केतकी दवे बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद मशहूर अदाकारा है और उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट सीरियल और फिल्मों में काम किया है| वही रसिक दवे अपनी पत्नी केतकी दवे के साथ मिलकर एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे और इनका कारोबार काफी अच्छे से चल रहा था| वही इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम रिद्धि है|

 

By Anisha