भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव आज इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में शामिल हो चुके हैं, और इसी वजह से आज खेसारी लाल यादव के करियर में कई एक से बढ़कर एक बेहद शानदार और बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनके दम पर आज उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में खुद की एक तगड़ी पहचान हासिल की है|
पर अगर खेसारी लाल यादव की बात करें तो, आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर उन्होंने जिस मुकाम को हासिल किया है, उसे पाना अभिनेता के लिए कभी भी इतना आसान नहीं था और इसे हासिल करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत और मशक्कत की है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खेसारी लाल यादव अपनी जिंदगी में किस तरह के समय से उभर कर आए हैं…
खेसारी लाल यादव आज अभिनय की दुनिया के कुछ ऐसे सितारों में शामिल है, जिन्हें उनके जमीन से जुड़े रहने के स्वभाव के लिए जानते हैं और हमेशा ये खुद से जुड़ी तमाम बातों को अपन तमाम फैन्स के साथ साझा करते हुए नजर आते हैं|
ऐसे में बीते कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में उन्होंने बताया था कि अपने संघर्ष के दिनों में उनके पास एक साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे और उसके अलावा उनकी शादी भी काफी कम उम्र में हो गई थी, जब वह फिल्मों में काम नहीं किया करते थे| अभिनेता ने बताया कि उन दिनों वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर लिट्टी चोखा भेजते थे और उस समय पैसों की तंगी के चलते उनकी पत्नी एक ही साड़ी में महीनों गुजार देती थी|
अभिनेता के मुताबिक वह बचपन से ही एक्टिंग के काफी शौकीन थे, और अपने शुरुआती दिनों में वह नौकरी करके पैसे कमाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी किया करते थे| उस वक्त खेसारी लाल की कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत उनका सिलेक्शन बीएसएफ में भी हो गया था, लेकिन कभी भी उनका मन सरकारी नौकरी में अच्छे से लग नहीं पाया जिस वजह से वह अपनी नौकरी छोड़ कर वापस दिल्ली लौट आए और उन्होंने अपना पहला भोजपुरी एलबम लांच किया, जो कि एक सुपरहिट साबित हुआ|
इसके बाद साल 2012 में सबसे पहली बार खेसारी लाल यादव कोफिल्म साजन चले ससुराल मैं नजर आने का मौका मिला, जो कि उनके कैरियर की एक सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई और फिर इसके बाद ना केवल खेसारी लाल यादव रातों-रात एक सुपरस्टार बन गए, बल्कि इसके बाद तो दोबारा उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|
वहीं अगर आज की कहें तो, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति आज तकरीबन 2 से 3 मिलियन डॉलर के करीब बताई जाती है, जो लगभग 12 से 15 करोड़ रुपयों के बराबर है| इसके अलावा आपको बता दें, आज खेसारी लाल यादव सिर्फ एक फिल्म में नजर आने के लिए तकरीबन 60 से 70 लाख रुपए चार्ज करते हैं|