आने वाली 15 अगस्त, 2022 की तारीख को हमारे पूरे भारत देश में आजादी का जश्न मनाया जाने वाला है और क्योंकि साल 2022 में हमारे भारत को आजाद हुए पूरे 75 साल होने वाले हैं, ऐसे में इस खास मौके को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा और हर तरफ इस खास मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी|
ऐसे में आजादी के ऐसी अमृत महोत्सव को हर घर में पहुंचाने के लिए हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके तहत हमारे भारत के सभी देशवासी अपने घर की छत पर तिरंगा लहरा रहे हैं और इसके साथ-साथ अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी तिरंगा की डिस्प्ले पिक्चर लगा रहे हैं| यहां पर सबसे दिलचस्प बात यह है कि सभी देशवासी प्रधानमंत्री के इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सभी इसमें योगदान निभाते नजर आ रहे हैं|
View this post on Instagram
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सभी ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर तिरंगे की डिस्प्ले पिक्चर लगाई है और ऐसे में उनके साथ राजनीति की दुनिया के अलावा खेल-जगत और फिल्मी दुनिया से दूर सितारों ने भी ऐसा किया है|
ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज में अब एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का भी शामिल हो गया है, जो प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए हर घर तिरंगा कैंपेन में शामिल हो चुके हैं और अपनी छत पर तिरंगा फहराते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक विडियो भी शेयर की है|
इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपने घर की छत पर तिरंगा लगाते हुए नजर आ रहे हैं और इसके साथ-साथ उन्होंने वीडियो में एक मैसेज भी दिया है, इसमें वो ऐसा कहते हुए नजर आ रही है कि- ‘हमेशा रहा मेरे दिल में तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा। दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा। जय हिंद।’ बता दें, सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो के साथ साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट और टि्वटर अकाउंट पर भी तिरंगे की एक तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर पर लगाया है|
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो, उन्होंने बीते साल 2013 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और ऐसे में आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए सचिन तेंदुलकर को तकरीबन 9 साल का वक्त गुजर चुका है| लेकिन, इतना वक्त गुजरने के बाद भी आज सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है, और वहीं दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के साथ-साथ इसी के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्टेड भी रहते हैं|
बताते चलें, क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा है और बीते वक्त में वह एक राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यरत रह चुके हैं| इसके अलावा संयास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है और इस सामान को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहले क्रिकेटर भी बन चुके हैं, जिनके नाम 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है|