जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसके बजट और कलेक्शन को लेकर काफी खबरें नजर आती हैं, लेकिन फिल्मों के गानों के बारे में काफी कम बातें होती हैं| पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शूट करने में करोड़ों का खर्च आया था, लेकिन फिर भी काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी है…

घर मोरे परदेसिया

हमारी इस लिस्ट में शामिल सबसे पहला नाम बॉलीवुड फिल्म कलंक के गाने घर मोरे परदेसिया का है,जिसमें हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट पहली बार क्लासिकल डांस करती हुई नजर आई थी और उनके अलावा इस गाने में माधुरी दीक्षित भी नजर आई थी| जानकारियों के मुताबिक, सिर्फ इस गाने का बजट तकरीबन 7 करोड रुपए बताया गया था|

पार्टी ऑल नाइट

लिस्ट में शामिल अगला नाम बॉलीवुड फिल्म बॉस के सॉन्ग ‘पार्टी ऑल नाइट’ का है, जिसका बर्थडे तकरीबन 6 करोड रुपए था और इसे गाने में तकरीबन 600 फॉरेन मॉडल्स ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर परफॉर्मेंस दी थी| इसके अलावा फेमस पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने भी इस गाने में अपना रैप दिया था|

मलंग

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में धूम 3 के सॉग मलंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसे बनाने में तकरीबन 5 करोड़ का खर्च आया था| इसमें जहां एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ लीड परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए थे, वहीं दूसरी तरफ इस गाने के लिए तकरीबन 200 से अधिक प्रोफेशनल जिम्नास्ट को शामिल किया गया था|

किलिमंजारो

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म रोबोट का गाना ‘किलिमंजारो’ भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है, जिसे शूट करने के लिए तकरीबन 4 करोड रूपयों का खर्च आया था| यह गाना पेरू के माचू पिच्चू में शूट किया गया था, जो दुनिया के साथ नए लोगों की लिस्ट में शामिल है और ऐसे में इस गाने को काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई थी|

घूमर-घूमर

बीते साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म पद्मावत का गाना घूमर घूमर भी तकरीबन 4 करोड रुपए की लागत के बाद तैयार हुआ था, जिसमें लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अलावा बैकग्राउंड डांसर्स काफी काफी ख्याल रखा गया था और इसके लिए सब कुछ काफी रॉयल तरीके से डिजाइन किया गया था| इसके अलावा गाने के भव्य सेट को बनाने में भी संजय लीला भंसाली ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी|

छम्मक छल्लो

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के कैरियर की कुछ सबसे सक्सेसफुल और पॉपुलर फिल्मों में शामिल फिल्म ‘रा वन’ का गाना छम्मक छल्लो भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसे हॉलीवुड सिंगर एकोन ने गया था और इसमें शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर ने डांस परफॉर्मेंस दी थी| रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाने का बजट तकरीबन तीन करोड़ बताया गया था|

डोला रे डोला

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म देवदास का गाना डोला रे डोला भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसकी शूटिंग में तकरीबन 2.5 करोड़ रुपयों का खर्च आया था और इसमें हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय जैसे बेहद लोकप्रिय और मशहूर सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आए थे|

By Akash