टीवी की कुछ बेहद लोकप्रिय और मशहूर धार्मिक धारावाहिकों में शामिल महाभारत को ना केवल उस जमाने में लाखों दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था बल्कि इसके साथ-साथ आज की हमारी नई जनरेशन को यह धारावाहिक खूब पसंद आता है, जिस वजह से आज महाभारत में नजर आए तमाम किरदार और उन किरदारों को अदा करने वाले सितारे भी दर्शकों के बीच खुद की काफी अच्छी खासी लोकप्रियता रखते हैं|
ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी महाभारत सीरियल के एक ऐसे ही अभिनेता से जुड़ी हुई है, जिन्होंने इस सीरियल में एक काफी अहम किरदार को निभाया था और इस किरदार को उन्होंने जिस खूबसूरती और बेहतरीन अंदाज में अदा किया था, उसके लिए इन्हें आज भी लाखों दर्शकों द्वारा काफी याद किया जाता है|
अपनी आज की इस पोस्ट में हम महाभारत के जिस अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि गूफी पेंटल हैं, जिन्होंने पर्दे पर मामा शकुनि के बेहद अहम किरदार को अदा किया था और इस किरदार को उन्होंने बड़े ही जीवंत अंदाज में प्रस्तुत किया था, जिस वजह से आज भी गूफी पेंटल को फैन्स द्वारा याद किया जाता है|
लेकिन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और अभिनेता के फैंस के लिए काफी दुखद खबर सामने आ रही है, क्योंकि वेटरन एक्टर गूफी पेंटल अब हमारे बीच मौजूद नहीं है| अभिनेता आज 5 जून, 2023 की तारीख को सुबह लगभग 9:00 बजे हार्टअटैक के चलते हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद अभी लगभग 4:00 बजे शाम में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया|
अगर कुछ प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि अभिनेता गूफी पेंटल बीते तकरीबन 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था| खबरों के मुताबिक इस बीच अभिनेता कई सारी बीमारियों से ग्रसित है, और इस बीच उनका इलाज चल रहा था और बीते लगभग 2 दिनों से अभिनेता की सेहत में कुछ सुधार भी नजर आया था, पर आज सुबह आए हार्टअटैक के बाद अभिनेता हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए|
ऐसे में अब अभिनेता से जुड़ी इस खबर के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी दुखद माहौल है और अभिनेता के लाखों फैंस से लेकर इंडस्ट्री के कई सारे सितारे भी इससे काफी ज्यादा दुखी हैं|
आखिर में अगर अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता गूफी पेंटल इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों में भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी अभिनय की कला के दम पर ना केवल टीवी इंडस्ट्री बल्कि फिल्मों में भी काफी अच्छी खासी पहचान हासिल की थी| कैरियर की बात करें तो, अभिनेता ने बीते साल 1975 में फिल्म रफूचक्कर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, और इसके बाद वह कुछ और फिल्मों में भी नजर आए|
लेकिन अगर सफलता और लोकप्रियता पर बात आती है तो, बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बनी महाभारत में मामा शकुनि का किरदार निभाने के बाद गूफी पेंटल को बेशुमार दौलत और शोहरत हासिल हुई थी, और आज अपनी इसी किरदार से अभिनेता अमर हो चुके हैं|