तनाव के माहौल में जोक्स आपको हर तनाव से दूर रखते हैं, क्योंकि लोगों को हंसाने में जोक्स की बड़ी भूमिका होती है। जोक्स रोते हुए लोगों के चेहरे पर भी हंसी लाने का काम करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप हंस सकते हैं।
बैंक की cashier..खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा पैसे नहीं है
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा ,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और
उसकी गर्दन दबोच कर कहा साले बैंक में तो है
तेरे खाते में नहीं है भिखारी
एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया।
वेटर : मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली : 4 पीस ही कर दो।
8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।
ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल…
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूँ ।
ग्राहक बेहोश..
लड़का एक लड़की के साथ घर आया।
माँ: कौन है यह?लड़का: यह मेरी धर्म-पत्नी है।
माँ: कब से चल रहा था तुम दोनों के बीच ये सब?
लड़का: पता नहीं यह तो पार्क में मेरे बगल में बैठ
किसी का इंतज़ार कर रही थी।
बजरंग दल वालों ने हमारी शादी करवा दी।
पैसे वाला आदमी :” आज मेरे पास
14 कार, 18 दूकान, 4 बंगले हैं ..
तुम्हारे पास क्या है .. ??
गरीब आदमी :मेरे पास 1 बेटा है
जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है
एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था।
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया।
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…
साइकल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला.
साइकल वाला: आप बहुत लकी हो
आदमी: ओए, एक तो मुझे साइकल मारी और
ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे?
साइकल वाला: आज मेरी छुट्टी है,
नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।
एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था ।
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ
रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम सेरहो यहाँ ।
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी ।
एक आदमी रात को गली के सामने खड़ा था।
वहां के चौकीदार ने देखा तो कड़क कर पूछा
कौन हो तुम यहां क्या कर रहे हो?
आदमी बोला, “मेरा नाम शेर सिंह है”।
चौकीदार: बाप का नाम क्या है?
आदमी: शमशेर सिंह। चौकीदार: कहां रहते हो?
आदमी: शेरों वाले मोहल्ले में।
चौकीदार: तो इतनी रात में यहाँ खड़े क्या कर रहे हो,
जाओ अपने घर जाओ?
आदमी: कैसे जाऊं, आगे कुत्ते भौंक रहे हैं।
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा है।
दूसरे साल: अरे यार देख कर उधर गड्ढा है।
तीसरे साल: दिखता नहीं, उधर गड्ढा है।
चौथे साल: अंधी है क्या, गड्ढा नहीं दिखता?
पांचवे साल: अरे उधर कहां मरने जा रही है, गड्ढा तो इधर है।