हमारे बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मे बनी है जो की सिर्फ एक्शन सीन की वजह से सुपरहिट हुई है और फिल्मो में एक्शन सीन को बहुत से लोग बेहद पसंद करते है और बॉलीवुड के कई सितारों को तो एक्शन हीरो के नाम से ही जाना जाता है और वही कुछ फिल्मो में तो एक्शन हमारे बॉलीवुड के सितारे खुद करते है पर कुछ फिल्मो में दिखाया गया एक्शन बॉलीवुड के सितारे नहीं करते बल्कि  उनके स्टंटमैन करते है जबकि लोकप्रियता हमारे फ़िल्मी सितारे हांसिल करते है |

इन फिल्मो के एक्शन लोगो को बेहद पसंद आता है और ज्यादातर लोगो को यही लगता है की फिल्मो में जो भी एक्शन सीन दिखाया गया है वो हमारे फेवरेट सितारे करते है पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और हमारे  बॉलीवुड में बड़े बड़े लीजेंड की फिल्मों में एक्शन सीन उनके स्टंटमैन द्वारा फिल्माया गया है और आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्ही कुछ एक्शन सीन के पीछे की असली सच्चाई के बारे में बताने जा रहे है की किन किन फिल्मो में एक्शन के लिए स्टंटमैन का सहारा लिया गया है तो आइये जानते है

सलमान खान (एक था टाइगर)–

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट एक्शन मूवीज में काम किया है वही  सलमान खान की सुपरहिट एक्शन फिल्म एक था टाइगर में जितने भी जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए गये थे वो सलमान खान ने नहीं बल्कि उनके स्टंटमैन जावेद अली बर्ली ने किया था |

कैटरीना कैफ (धूम 2)–

फिल्म धूम 2 में कैटरिना कैफ के एक्शन सीन को बेहद पसंद किया गया था और इस फिल्म में जितने भी एक्शन सीन दिखाए गये थे वो कैटरिना ने नहीं बल्कि  एक महिला स्टंटमैन ने किये थे |

ऋतिक रोशन (मोहनजो दारो)–

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजो दारो में भी काफी सरे शानदार एक्शन सीन दिखाए गये थे और इन्हें खुद ऋतिक रोशन ने नहीं बल्कि उनके स्टंटमैन द्वारा किये गये थे

अभिषेक बच्चन (रावण)–

अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण में फिल्माए गये सभी एक्शन सीन अभिषेक के हमशक्ल और जाने माने स्टंटमैन एम एस बलराम ने बेहद ही शानदार तरीके से निभाया था |

अमीर खान (धूम 3)–

बॉलीवुड अभिनेता अमीर खान की फिल्म धूम 3 एक्शन सीन की वजह से काफी ज्यादा पोपुलर हुई थी और इस फिल्म में बाइक पर जो एक्शन सीन दिखाए गये थे वो एक ट्रेंड बाइकर ने निभाया था |

अक्षय कुमार (चांदनी चौक टू चाइना)–

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने एक्शन के लिए काफी ज्यादा मशहूर है पर उन्हें भी अपनी फिल्म चांदनी चौक टू चाइना में कुछ एक्शन सीन के लिए स्टंटमैन का सहारा लेना पड़ा था |

प्रियंका चोपड़ा (मेरीकॉम)–

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म मेरीकॉम में बॉक्सिंग सीन करने के लिए एक ट्रेंड महिला बॉक्सर का सहारा लिया था |

शाहरुख खान (फैन और डॉन)–

बॉलीवुड के किंग खान ने भी अपनी फिल्म डॉन और फैन में दिखाए गये एक्शन सीन के लिए स्टंटमैन का सहारा लिए थे |

रानी मुखर्जी (मर्दानी)–

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुख़र्जी ने अपनी फिल्म मर्दानी में एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाई थी और फिल्म में फिल्माए गये एक्शन सीन के लिए एक महिला बॉडी बिल्डर का भी  सहारा ली थी  |

रणवीर सिंह (बाजीराव मस्तानी)–

बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी एक्शन सीन की वजह से ही सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म में रणवीर सिंह का जो तलवार बाजी वाला एक्शन सीन था वो ट्रेंड तलवारबाजों द्वारा फिल्माया गया था |

By Anisha