80 के दशक में रामानंद सागर के डायरेक्शन में बना आईकॉनिक धारावाहिक “रामायण” छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर और सुपरहिट धारावाहिक साबित हुआ है और इस धारावाहिक के सुपरहिट होने की सबसे बड़ी वजह रही है इसकी कास्टिंग और इस शो में नजर आये सभी कलाकार अपने दमदार अभिनय और टैलेंट से हर किरदार को जीवंत किया है और इन्हीं किरदारों में से एक हैं श्री राम भक्त हनुमान का किरदार जिसे दिवंगत अभिनेता दारा सिंह ने बेहद ही शानदार तरीके से निभाया था और अपने बेहतरीन अभिनय के लिए दारा सिंह ने काफी तारीफें बटोरी थी|
धारावाहिक रामायण में दारा सिंह ने ब्रह्मचारी हनुमान का किरदार बखूबी निभाया था लेकिन असल जिंदगी में दारा सिंह बिल्कुल भी ब्रह्मचारी नहीं थे बल्कि दारा सिंह अपने लव लाइफ की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं| आपको बता दें रामायण के हनुमान यानी कि दारा सिंह का नाम गुजरे जमाने की सुपरहिट अदाकारा मुमताज के साथ भी जुड़ चुका है और आज हम आपको मुमताज और दारा सिंह की लव स्टोरी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं…
रेसलिंग से लेकर अभिनय की दुनिया तक भारत का नाम रोशन करने वाले दारा सिंह का दिल बॉलीवुड अदाकारा मुमताज पर आ गया था और इन दोनों की मुलाकात दारा सिंह की फिल्म फौलाद के सेट पर हुई थी| दरअसल फिल्म फौलाद में दारा सिंह के लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी और उसी दौरान फिल्म के सेट पर मुमताज अपनी बहन के साथ पहुंच गई और जब दारा सिंह ने अभिनेत्री मुमताज को देखा तब उन्हें मुमताज में अपनी फिल्म की नायिका नजर आ गई जिसके बाद दारा सिंह के ऑपोजिट फिल्म ने मुमताज को साइन कर लिया गया|
इस फिल्म के शूटिंग के दौरान ही दारा सिंह और मुमताज एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और इन दोनों के अफेयर की खबरें काफी ज्यादा मशहूर हुई थी| वही दारा सिंह के भाई एसएस रंधावा से अभिनेत्री मुमताज की बहन की शादी हुई थी जिसकी वजह से इन दोनों के बीच परिवारिक कनेक्शन भी बन गया था|वही समय के साथ साथ दारा सिंह और मुमताज के बीच दोस्ती और गहरी होती गई और इन दोनों ने एक साथ करीब 14 फिल्मों में काम किया था और धीरे-धीरे मुमताज का कैरियर काफी तेजी से बढ़ने लगा और कुछ समय के बाद ही मुमताज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों के लिस्ट में शुमार हो गई|
मुमताज का कैरियर सेट होने के बाद वो अपनी फिल्मों में काफी ज्यादा व्यस्त हो गई जिसकी वजह से दारा सिंह से उनका मिलना जुलना काफी कम हो गया और दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी| बता दे एक बार दारा सिंह ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि,” मुमताज को मुझसे बॉलीवुड ने छीन लिया”| बता दे मुमताज और दारा सिंह की लव स्टोरी भले ही अधूरी रह गई लेकिन इन दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता था और दोनों ही एक दूसरे का काफी सम्मान करते थे|
वही दारा सिंह 12 जुलाई साल 2012 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए और दारा सिंह के गुजर जाने के बाद अभिनेत्री मुमताज ने उनके बारे में बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि,” बतौर व्यक्ति दारा सिंह मेरे लिए काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव थे और वह सेट पर मेरा काफी ध्यान भी रखते थे| मुमताज ने कहा था कि दारा सिंह काफी मृदुभाषी, जेंटलमैन, अनुशासन प्रिय और समयनिष्ठ व्यक्ति थे|
बात करें दारा सिंह के पर्सनल लाइफ की तो दारा सिंह ने अपनी लाइफ में दो शादी रचाई थी जिसमें से दारा सिंह ने पहली शादी महज 14 साल की उम्र में बचनो कौर के साथ की थी और इस शादी से दारा सिंह एक बेटे के पिता बने थे और वही बेटे के जन्म के 6 महीने बाद ही दारा सिंह की पत्नी बचनो कौर ने उन्हें छोड़ दिया था |पहली शादी टूटने के बाद दारा सिंह ने साल 1961 में सुरजीत कौर के साथ दूसरी शादी रचाई थी और इस शादी से दारा सिंह तीन बेटे और तीन बेटियों के पिता बने थे जिनमें से दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह ने अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाया है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…