टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल अनुपमा इन दिनों  दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो रहा है और सीरियल में रूपाली गांगुली  सुधांशु पांडे, आर मदालसा शर्मा मुख्य रोल में  नजर आ रहे हैं | वही इन दिनों इस सीरियल में  NRI बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया की भी  एंट्री हो चुकी है  और अनुज के एंट्री के साथ ही शो अनुपमा की कहानी और भी  इंटरेस्टिंग और दिलचस्प हो गई है|

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि  अनुज कपाड़िया अनुपमा को कॉलेज के दिनों से ही प्यार करते थे पर वो अपनी फीलिंग अनुपमा को कभी बता नहीं पाए और अब  26 साल के बाद अनुज एक बार फिर से अनुपमा की जिंदगी में उनके बिज़नस पार्टनर बनकर आ गये है और दोनों के बीच कमाल इ केमिस्ट्री देखने को मिल  रही है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है |

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना के पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैंगौरव खन्ना टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही जाने-माने अभिनेता हैं और उन्होंने अपने कैरियर में कई सुपरहिट सीरियल में काम किया है और इनकी पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है |

बता दे गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा भी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और इन्हीं सबसे ज्यादा पापुलैरिटी टीवी सीरियल स्वरागिनी से मिली है और इस सीरियल में आकांक्षा ने परिणीता का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसके अलावा आकांक्षा ‘भूतू’, ‘भाग्य लक्ष्मी’, ‘गंगा यमुना’, ‘वेलीनाक्षरम’  जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम कर चुकी है|आकांक्षा चमोला  सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं  और इनका इंस्टाग्राम अकाउंट इनकी खूबसूरत ,बोल्ड  और ग्लैमरस तस्वीरें से भरा हुआ है|

आपको बता दें आकांक्षा चमोला एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक ट्रैंड डांसर और फिटनेस फ्रीक भी हैं। बात करें आकांक्षा चमोला और गौरव खन्ना की लव स्टोरी की दो इन दोनों की पहली मुलाकात बता देंगे एक ऑडिशन के दौरान हुई थी और उस वक्त गौरव खन्ना इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना चुके थे तो  वही आकांक्षा एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी |

वही  जब ऑडिशन के दौरान यह दोनों मिले तब उस वक्त  आकांक्षा गौरव को पहचान नहीं पाई और वह खुद ही इंडस्ट्री में नई होकर भी गौरव खन्ना को एक्टिंग के टिप्स देने लगी थी और इस तरह से इन दोनों की पहली मुलाकात बहुत  ही  इंटरेस्टिंग नहीं और फिर दोनों के बीच  नज़दीकियां बढ़ी  और दोनों का प्यार परवान चढ़ा इसके बाद 24 नवंबर साल 2016 में  गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला के साथ शादी रचा ली और आज के दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं|

बात करें अभिनेता गौरव खन्ना की तो गौरव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में सीरियल ‘भाभी’  से किया था  और इसके बाद गौरव खन्ना  ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘कयामत’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘जीवन साथी’ और ‘उतरन’ जैसे कई  पापुलर टीवी सीरियल में  काम कर चुके हैं और फिलहाल अभिनेता गौरव खन्ना टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल निभा रहे हैं|

By Anisha