आईकॉनिक फिल्म ‘शोले’ में सुरमा भोपाली का दमदार किरदार निभाने वाले जाने-माने अभिनेता जगदीप ने अपने बेहतरीन अदाकारी और शानदार कॉमिक अंदाज से करोड़ों दिलों पर लंबे समय तक राज किया था| आपको बता दें अभिनेता जगदीप का जन्म आज ही के दिन 29 मार्च सन 1939 में दतिया में हुआ था|
अभिनेता जगदीप ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और फिल्मी पर्दे पर अपने कॉमेडी की मिसाल पेश की थी| जगदीप जब भी फिल्मी पर्दे पर नजर आते तब उन्हें देखते ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान खुद ब खुद आ जाती थी| वही जगदीप को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाए गए सुरमा भोपाली के किरदार से मिली थी और आज भी लोग उन्हें इस किरदार के लिए याद करते हैं|जगदीप के बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर हम आपको अभिनेता से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं
गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी और कॉमिक अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया है परंतु जगदीप की पर्सनल लाइफ काफी दर्दनाक रही है | जगदीप का बचपन बेहद गरीबी में बीता है और आर्थिक तंगी ने इनके परिवार को इस कदर तोड़ दिया था कि जगदीप अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाए और अपनी मां के साथ काम धंधा में जुट गए|
जगदीप जब बहुत छोटे थे तभी उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और बचपन में ही जगदीप के सिर से पिता का साया हट गया जिसके बाद जगदीप की मां के ऊपर घर परिवार की पूरी जिम्मेदारी आ गई जगदीप की माँ ने अपने परिवार का पेट पालने के लिए अनाथालय में खाना बनाने का काम करने लगी और वही घर की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई थी की जगदीप को अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी|
आपको बता दें साल 2020 में जगदीप इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे और आज जगदीश हमारे बीच नहीं है परंतु उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं|जगदीप ने साल 1951 में रिलीज हुई फिल्म अफसाना से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म के लिए जगदीप को केवल हे रुपए की फीस मिली थी| जगदीप ने अपना जीवन यापन करने के लिए अपनी जिंदगी में क्या कुछ नहीं किया और अभिनेता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो साबुन बेचने से लेकर पतंग बनाने तक के सभी काम करते थे ताकि उन्हें कुछ पैसे मिल जाए और वह अपना गुजारा कर सके|
अभिनेता जगदीप के निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने अपनी जिंदगी में तीन शादियां रचाई थी जिसमें से इनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी का सुघ्र बेगम और तीसरी का नजीमा है। तीन शादियों से जगदीप के 6 बच्चे हुए जिसमें से पहली पत्नी से बेटा हुसैन जाफरी, दूसरी पत्नी से जावेद जाफरी और नावेद जाफरी, दो बेटियां शकीरा शफी और सुरैया जाफरी हुई | तीसरी पत्नी से जगदीप की एक बेटी हुई जिसका नाम मुस्कान है| जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने सेलिब्रिटी है
जगदीप ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तब इन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था और खूब नाम और शोहरत कमाया है |वही जगदीप का अपने बेटे जावेद जाफरी के साथ एक समय में रिश्ते काफी खराब हो गए थे जिसकी वजह यह थी कि जगदीश के शराब की लत और अपने पिता की इसी बुरी लत की वजह से जावेद जाफरी काफी ज्यादा परेशान होने लगे थे जिसके चलते बाप बेटे के रिश्ते में मनमुटाव पैदा हो गया था हालांकि कुछ सालों के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया और रिश्ते भी मधुर हो गए थे|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…