Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड के दमदार ‘खलनायक’ प्राण ने महज 1 रुपये में साइन की थी ये फिल्म ,बड़े स्टार होकर भी एक्टर डरते थे इस शख्स से

हमारे हिंदी फिल्म जगत में ऐसे कई सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन अंदाज से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज किया है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही दिन गज अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से एक विलेन के रूप में नजर आकर हीरो से अधिक लोकप्रियता हासिल की थी|

यह बॉलीवुड अभिनेता कोई और नहीं बल्कि,प्राण है, जिन्हें उनके नेगेटिव रोल के लिए आज भी याद किया जाता है| प्राण की बात करें तो, उनका पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद है| प्राण साल 1947 में अभिनेता प्राण अपनी पत्नी और 1 साल के बेटे के साथ लाहौर से मुंबई पहुंचे थे, लेकिन वह हमेशा के लिए मुंबई के ही होकर रह गए|

अभिनेता के मुताबिक, कभी भी उनका सपना है कि एक्टर बनने का नहीं था जिस वजह से उन्होंने, बल्कि वह एक फोटोग्राफर बनने की इच्छा रखते थे जिसके लिए उन्होंने दिल्ली के ‘अ दास एंड कंपनी’ से फोटोग्राफी सीखने की शुरुआत की थी, पर उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था|

ऐसे में एक बार उन्हें अचानक रामलीला में काम करने का मौका मिला, और इसी के बाद उन्होंने अपनी अभिनय की कला को पहचान लिया और फिर धीरे-धीरे अभिनय में उनका इंटरेस्ट भी बढ़ता गया| इसके बाद सबसे पहली बार साल 1948 में रिलीज हुई फिल्म जिद्दी में काम करने का मौका मिला|

उन दिनों प्राण के पिता के साथ साथ उनके परिवार के तमाम सदस्य भी एक्टिंग के खिलाफ है, जिस वजह से उन्होंने अपनी अभिनय की रुचि के बारे में किसी को नहीं बताया था| लेकिन 1940 में जब उन्हें पंजाबी फिल्म यमला जट्ट मैं नजर आने का मौका मिला, तो आखिरकार उन्होंने इस बारे में हिम्मत जुटाकर अपने पिता को बताया|

उन दिनों फिल्मों और एक्टिंग की तरफ उनका झुकाव अभी बढ़ चुका था कि महज ₹1 में उन्होंने फिल्म बॉबी मैं नजर आने का ऑफर भी स्वीकार कर लिया था| लेकिन उनकी अभिनय की कला जल्द ही सभी के सामने आ गई, जिसके बाद एक ऐसा वक्त भी आ गया जब प्राण को राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से भी अधिक पीस मिलती थी|

अपने फिल्मी कैरियर के दौरान अभिनेता प्राण ने बॉलीवुड की कई सारी एक से बढ़कर एक दमदार और बेहतरीन फिल्मों में अहम योगदान दिया| अभिनेता को फिल्म जंजीर में नजर आने के बाद गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी, जिसमें उनके साथ हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे| कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बताया गया था कि प्राण से पहले इस किरदार के लिए देवानंद, धर्मेंद्र और राजकुमार जैसे सितारों को यह किरदार ऑफर किया गया था|

आखिरकार साल 1990 नेता ने प्राण ने हमेशा के लिए फिल्मों में नजर आना छोड़ दिया, फिर 12 जुलाई, 2013 वह दुखद तारीख रही जब हिंदी फिल्म जगत के यह दमदार खलनायक हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए और अगर अपने कुछ पीछे छोड़ गए तो महज़ अपनी फ़िल्में |

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago