Categories: बॉलीवुड

सरकारी नौकरी छोड़कर इन अभिनेताओं नें मारी थी बॉलीवुड में एंट्री, पाई गजब की सफलता

हमारे भारत के मिडिल क्लास परिवारों में युवाओं के अंदर दरकारी नौकरी का एक अलग ही जूनून देखने को मिलता है| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको फिल्म जगत के कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की खातिर सरकारी नौकरी को छोड़ने का फैसला ले लिया| हालाँकि इन सभी का फैसला सही साबित हुआ और फिल्म जगत में इन सितारों नें आज गजब की कामयाबी भी हासिल कर ली है…

देव आनंद

90 के दशक के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता देव आनंद उस दौर में अपने हैण्डसैम लुक्स और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे| हालाँकि अगर बात करें देवानद के शुरूआती दिनों की तो हम आपको बता दे फिल्म जगत में आने से पहले देव आनंद एक सरकारी नौकरी किया करते थे| देव आनंद उन दिनों मुंबई के सेंसर बोर्ड में बतौर क्लर्क काम किया करते थे जहां पर उन्हें 165 रुपए प्रति महीने की तनख्वाह मिलती थी| बता दे मुंबई में नए-नए पहुंचे देवानंद अपने शुरुआती दिनों में एक सस्ते होटल में रहा करते थे जो के रेलवे स्टेशन के पास में ही था|

राजकुमार

अपनी दमदार डायलॉग डिलीवरी और शानदार एक्टिंग कदम पर हिंदी सिनेमा में अपनी तगड़ी पहचान बनाने वाले अभिनेता राजकुमार अपने जमाने के टॉप अभिनेताओं में शामिल हुआ करते थे| हालांकि अगर बात करें राजकुमार के शुरुआती दिनों की तो फिल्म जगत में आने से पहले राजकुमार मुंबई में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे| जिसके बाद साल 1952 में राजकुमार ने अपनी जॉब को छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला लिया| बता दे अभिनेता का नाम पहले राजकुमार नहीं बल्कि कुलभूषण पंडित हुआ करता था|

शिवाजी साटम

टीवी के बेहद मशहूर शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं| लेकिन अगर बात करें असल जिंदगी की तो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अभिनेता शिवाजी साटम एक बैंक में बतौर कैशियर काम किया करते थे जिसके बाद अपनी उस जॉब को छोड़कर अभिनेता नें एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा|

अमरीश पुरी

अपनी अधिकतर फिल्मों में बतौर विलेन नजर आये अभिनेता अमरीश पूरी आज हमारे बीच मौजूद नही है| अमरीश पुरी की बात करें तो अपने फिल्मी करियर में इन्होंने तकरीबन 400 से अधिक फिल्में की हैं| हालाँकि कम ही लोगों को यह बात पता है के फिल्म जगत में इस कदर कामयाबी हासिल करने वाले ये अभिनेता इंडस्ट्री में आने से पहले बीमा निगम में एक क्लर्क की नौकरी किया करते थे|

जॉनी लीवर

अपनी दमदार कॉमेडी और टाइमिंग से एक अलग अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता जॉनी लीवर आज जिस मुकाम पर हैं उन्होंने उस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है| जॉनी लीवर की बात करें तो इनके पिता एक फैक्ट्री में मजदूर हुआ करते थे जिनकी फैक्ट्री बंद होने के बाद परिवार के साथ जॉनी लीवर मुंबई आ गये| इसके बाद जॉनी 26 रूपए प्रति महीने के वेतन पर मुंबई में एक बस कंडक्टर की नौकरी करने लगे| इस सब के बाद कहीं जाकर जॉनी लीवर को एक्टिंग इंडस्ट्री में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago