हमारे बॉलीवुड जगत में कई ऐसे सितारे मौजूद है जो की अपनी खूबसूरती और अदाकारी के साथ साथ अपने नेक दिल शख्सियत के तौर पर भी जाने जाते है और इन्ही में से एक है बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा स्वरा भास्कर जो की बॉलीवुड की एक बेहद ही मशहूर अभिनेत्री है और अभी हाल ही में स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद लोगो को ये पता चल गया की स्वरा भास्कर न सिर्फ एक टैलेंटेड और खुबसूरत अभिनेत्री है बल्कि एक नेक दिल इन्सान भी है और उन्होंने अपने सच्चे इन्सान होने का परिचय बहुत ही शानदार तरीके से दिया है |
बता दे अभी हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने किसी फिल्म के सिलसिले में लखनऊ गयी हुई थी |वही से स्वरा भास्कर मंगलवार को बदायूं आई और यहाँ आकर स्वरा भास्कर मेरठ में कूड़े के ढेर में मिली बच्ची से भी मिली उसे खूब दुलार किया और साथ ही वहां पाले जा रहे अन्य बच्चों का भी हालचाल लिया है |बता दे जिस बच्ची को स्वरा ने कचरे के ढेर से उठाया था वो बच्ची शहर के नेकपुर स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण की देखरेख में पल रही है और अक्सर ही स्वरा उससे मिलने के लिए यहाँ आती रहती है और हर सम्भव मदद भी करती है |
बता दे यहाँ आकर स्वरा ने 1000 डायपर और बेबी केयर प्रोडक्ट्स दतक केंद्र में पहुंचाए हैं और वही स्वरा के इस नेक काम की वजह से उनके फैन्स उनकी खूब प्रशंसा कर रहे है और स्वरा ने ऐसा करके बहुत से लोगो के लिए के प्रेरणा बनी है और स्वरा की ही तरह समाज के और भी लोगो को इस तरह के काम में अपना सहयोग जरुर देना चाहिए और यही सच्ची मानवता कहलाती है |
बता दे इस दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालक अनूप कुमार सक्सेना ने बताया है की स्वरा को मेरठ में कूड़े के ढेर में के बच्ची मिली थी और इस मासूम बच्ची का कोई सहारा न था और तब ऐसे में स्वरा ने इस बच्ची को गोद में उठा लिया और उसे सहारा दिया और वो इस अनाथ बच्ची को हमारे यहाँ देखभाल के लिए छोड़ी है और समय समय पर अपने काम से वक्त निकालकर स्वरा इस बच्ची से मिलने जरुर आती है और वो इस बच्ची से बेहद प्यार करती है और उसके साथ काफी स्ट्रोंग बोन्डिंग शेयर करती है |
वही अनूप कुमार सक्सेना ने बताया की स्वरा अनाथ बच्चों का दुःख देखकर काफी दुखी हो जाती है और इस वजह से वो अक्सर ही यहाँ पर आकर अनाथ बच्चों के साथ अपना वक्त बिताती है और संस्था की हर तरह से मदद भी करती है |साथ ही अनूप कुमार सक्सेना ने बताया है की स्वरा ने कहा है की वे संस्था में ऐसे बच्चों के लिए सहानुभूति और पूर्वक सहयोगहमेशा ही प्रदान करती रहेंगी और उन्होंने कहा की मैं स्वरा जी की ऐसी भावना और सोच के लिए उन्हें दिल से नमन करता हूँ |
गौरतलब है की स्वरा को ये बच्ची 23 नवंबर 2020 को मेरठ में कूड़े के ढेर में सीमेंट के कट्टे में बंधी मिली थी और इस बच्ची को कुछ कुत्ते सूंघ रहे थे और तभी सही वक्त पर स्वरा की नजर इस बच्ची पर पड़ गयी और वो तुरंत बच्ची को अस्पताल लेकर आई और उसे भर्ती करवाकर उसका इलाज करवाई और उसे एक नई जिंदगी दी थी और फिर स्वरा ने पांच दिसंबर 2020 को बदायूं स्थित दत्तक ग्रहण अभिकरण को सौंप दी थी और अब वो बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और स्वरा भी उसका बेहद ख्याल रखती है |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…