बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियाँ हमारे बीच रही हैं जिन्हें फिल्मों में माँ का किरदार निभाते देखा गया है और इन्ह इस किरदार को निभाते हुए काफी पसंद भी किया गया है| और ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस पर हमारी आज की यह पोस्ट होने वाली है| हम आपको बता दें के ये कोई और नही बल्कि हिंदी फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और डांस के दम पर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है| पर अक्सर इन्हें जब भी माँ के किरदार में देखा गया है तो उन्हें ये बेहद ख़ूबसूरती से निभाती नजर आई हैं|

इसके अलावा अरुणा को कुछ नेगेटिव रोल्स निभाते भी देखा गया है और हर किरदार में इन्हें बिल्कुल खरा पाया गया है और जिन फिल्मों में अरुणा नजर आई है उन फिल्मों को भी हिट या सुपरहिट होता पाया गया है| बात करें अगर इनकी नीजी ज़िन्दगी की तो 18 अगस्त, 1946 को मुंबई में जन्मी अन्रुना के एक दो नही बल्कि पूरे 8 भाई बहन थे और इन्हें ये सबसे बड़ी थी| और इसीलिए घर की जिम्मेदारियों के चलते इन्हें कक्षा 6 में ही पढाई भी छोडनी पड़ गयी थी|

वहीँ अगर बात करें इनके एक्टिंग करियर की महज़ 15 साल की उम्र में इन्होने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था और पहली बार अरुणा फिल्म ‘गंगा जमुना’ में नजर आई| इनकी यह फिल्म साल 1961 में रिलीज़ हुई थी और इनकी इस फिल्म नें काफी अधिक सफलता पायी थी जिसके बाद हिंदी के साथ साथ मराठी और गुजरती फिल्मों में भी इन्हें रोल मिलने लगे थे| अपने करियर मरण इन्होने कुल 500 फ़िल्में की थी जिनमे अनपढ़, उपकार, आया सावन झूम के, औलाद, हमजोली, देवी, नया जमाना, फर्ज, बॉबी, सरगम,रॉकी, फकीरा, लव स्टोरी और बेटा कुक प्रमुख सुपरहिट फ़िल्में है|

इसके अलावा साल 1984 में अरुणा नें फिल्म ‘पेट प्यार और पाप’ में भी काफी नाम कमाया था और इन्हें इस फिल्म में एक्टिंग के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था| बता दें के इनका दिल पहली बार महमूद पर आया था पर इनका यह रिश्ते उतना सही नही चल सका जिसके बाद इन्होने कुक्कू कोहली संग तकरीबन 40 की उम्र में शादी रचाई थी जो के बॉलीवुड के एक डायरेक्टर थे|  बता दें के कुक्कू पहले भी शादीशुदा थे और इनके दो बच्चे भी थे|

और ऐसे में शादी के साथ अरुणा ने यह भी फैसला लिया था के वो अपने बच्चों को जन्म नही देंगी| वहीँ अपने माँ न बनने के फैसले को लेकर यह इंटरव्यू में इनसे सवाल किये गये इन्होने बताया के ऐसा उन्होंने अपनी एक डॉक्टर के कहने पर किया था| डॉक्टर नें अरुणा से कहा था के 40 की उम्र में इन्होने शादी की है और अब जब बच्चे होंगे तो उनमे बड़ा जेनरेशन गैप हो जायेगा और साथ ही फॅमिली प्लानिंग में भी दिक्कतें आएँगी और डॉक्टर की इसी बात को मानकर अरुणा नें शादी के बाद माँ न बनने का फैसला लिया और अभी ये अपने पति कुक्कू के बच्चो की ही परवरिश कर रही है|

 

By Akash