NEW DELHI, INDIA - MAY 5: Bollywood actor and model Gul Panag during the launch of the new menu at Wok to Walk Restaurant, 8, Scindia House, Connaught Place, on May 5, 2018, New Delhi, India. Gul Panag, who recently visited Wok To Walk for the first time, said, "Now, I know where to head to when I am looking for my Asian food fix. The best part is that the food here is MSG-free and is prepared right in front of you within five minutes. It is extremely healthy and wholesome." (Photo BY Amal Ks/Hindustan Times via Getty Images)

‘डोर’, ‘जुर्म’ और ‘अब तक छप्पन’ जैसी बॉलीवुड की कुछ सफल फिल्मों में नजर आ चुकी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस गुल पनाग बीते काफी वक्त पहले हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं| एक्ट्रेस की बात करें तो, भले ही उनका फिल्मी कैरियर इतना खास नहीं रहा लेकिन अगर इनकी असल जिंदगी की बात करें तो, उनकी पर्सनल लाइफ वाकई काफी प्रेरणादायक है, जिसे हमारी नई जनरेशन आज एक इंस्पिरेशन के रूप में ले सकती है|

जैसा कि हम सभी को पता है, गुल पनाग ने सबसे पहले एक्टिंग की दुनिया को अपने कैरियर के रूप में चुना था, लेकिन गुजरते वक्त के साथ जैसे-जैसे उन्हें अपनी रूचि का आभास होने लगा, तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में इतनी कामयाबी हासिल करने के बाद भी हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, और आज वह अपनी पसंद के मुताबिक फिटनेस और एडवेंचर की राह पकड़ चुकी हैं|

3 जनवरी, 1979 को चंडीगढ़ में एक आर्मी ऑफिसर के घर पर जन्मी गुल पनाग में बीते दिनों ही अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको इनके असल जिंदगी से जुड़ी कुछ अनजानी बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं…

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं गुल पनाग

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है, एक्ट्रेस बीते काफी वक्त पहले ही एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं और ऐसे में अभी फिल्मों में भी नहीं देखा जाता है| लेकिन इसके बावजूद भी अपने चाहने वालों के बीच एक्ट्रेस गुल पनाग आज भी काफी पॉपुलर है, और इसी वजह से उनके सोशल मीडिया पर भी आज लाखों चाहने वाले मौजूद हैं|

वहीं दूसरी तरफ गुल पनाग अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ये उन्हें अपनी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें, वीडियोस निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम अपडेट भी साझा करते हुए देखा जाता है| बताते चलें, बीते साल 2018 में ही अपनी शादी के बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है, जिनका नाम निहाल है|

बाइकिंग, कार ड्राइविंग का जबरदस्त शौक

पर्सनल लाइफ की बात करें तो गुल पनाग को बाइकिंग और कार ड्राइविंग जैसी एक्टिविटीज का शौक है और उनके इस तरह के शौक का अंदाजा आपसे सुनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ही लगा सकते हैं जिनमें किसी वीडियो में वह बुलेट बाइक चलाती नजर आती हैं तो किसी वीडियो में पुणे स्कॉर्पियो लेकर पहाड़ों की सैर करते हुए देखा जा सकता है| बताते चलें, आज उनके पास प्लेन उड़ाने का लाइसेंस भी मौजूद है, जिसकी तस्वीर उन्होंने एक बार अपनी इंस्टाग्राम में अकाउंट के जरिए साझा भी की थी|

 

फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं गुल पनाग

गुल पनाग ने सबसे पहले मॉडलिंग के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत की थी और अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में वह साल 1999 की फेमिना मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल भी रह चुकी हैं| एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ साल 2014 में गुल पनाग ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा था, जहां पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था| हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा|

By Akash