80 और 90 के दशक की बात करें तो हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे मौजूद रहे जिन्होंने न केवल अपने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल की बल्कि उन्हें उन दिनों उनके शानदार अभिनय के लिए भी जाना गया| और यही कारण है के आज भले ही ये सितारे इंडस्ट्री से लम्बे वक्त से दूर है पर आज भी इनकी पॉपुलैरिटी पर इसका अधिक असर देखने को नही मिलता है| और ऐसे इमं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं|

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माधवी रही जुने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा के भी कई फिल्मों में शानदार अभिनय करता देखा गया| हालांकि अगर आज की बात करें तो माधवी एक लंबे वक्त से फिल्म जगत से दूर हैं| अगर इनके बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो अपने फिल्मी करियर के दौरान इन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको यही बताने जा रहे हैं के आज यह सुपरस्टार अभिनेत्री आखिर कहां है और अब यह क्या कर रही हैं…

अमिताभ बच्चन के साथ जमती थी जोड़ी

साउथ सिनेमा की फिल्मों के जरिये अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस माधवी ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों दी| जिनमे अपनी अधिकतर बॉलीवुड की फिल्मों में माधवी को अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया| अगर आपको याद हो तो 80 और 90 के दशक में एक गाना काफी वायरल हुआ था जो के ‘धूप में निकला ना करो रूप की रानी’ था|

माधवी के साथ इस गाने में भी अभिनेता अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे इसके अलावा यह फिल्म ‘एक दूसरे के लिए’ भी एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी| वही इस फिल्म के अतिरिक्त माधवी और अमिताभ बच्चन को अग्निपथ और अंधा कानून ऐसे कई शानदार फिल्मों में एक साथ देखा गया था| उन दिनों इस जोड़ी को दर्शकों का खासा प्यार भी मिला था|

तेलुगु फिल्म में काम

वहीं अगर माधवी के साउथ कैरियर की बात करें तो इन्हें तेलुगु फिल्म ‘थूरपु पद्मारा’ में भी देखा गया था पर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी कामयाबी हासिल की थी| 80 के दशक के दौरान एक बार ऐसा भी आ गया था जब माधवी फिल्मों के लिए डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गई थी| इनके फिल्मी कैरियर की बात करें तो तकरीबन 300 फिल्मों में इन्होंने काम किया|

राल्फ शर्मा से रचाई शादी

वहीं अगर माधवी की निजी जिंदगी का रुख करें तो राल्फ शर्मा संग 14 फरवरी, 1996 मीनू ने शादी रचाई थी| जानकारी के लिए बता दें हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ योगा साइंस एंड फिलासफी मैं माधवी और राल्फ कि एक दूसरे संग पहली मुलाकात हुई थी जिसके बाद वक्त के साथ यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए| और इसके बाद इस रिलेशनशिप में आने के साथ-साथ माधवी ने फिल्मों में काम करना भी धीरे-धीरे काफी कम कर दिया|

माधवी ने फिल्मी दुनिया से बनाई दूरी

80 और 90 के दशक की बात करें तो फिल्म जगत में माधवी का एक अलग ही रुतबा हुआ करता था लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी में काफी मशरूफ हो गई और फिर अपने फिल्मी करियर को भी इन्होंने धीरे-धीरे अलविदा कह दिया| बता दें पति के साथ माधवी अब न्यूजर्सी में रहती हैं| उनके पति की कहे तो वह फार्मास्यूटिकल्स के बिजनेसमैन है और शादी से एक्ट्रेस कुल 3 बेटियों की मां भी बनी है जिनके नाम प्रिस्सिल्ला, टिफनी और इवेलीन है|

By Akash