90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री रागेश्वरी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद आज मुंबई से दूर लंदन में अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं| बॉलीवुड अभिनेत्री रागेश्वरी का जन्म 25 जुलाई सन 1977 को मुंबई में हुआ था और इन्होंने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की है| बता दे रागेश्वरी जब स्कूल में पढ़ाई कर रही थी उसी दौरान इन्हें फिल्म जिद्द ऑफर की गई थी और इन्होंने साल 1994 में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था|
रागेश्वरी की डेब्यू फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई परंतु इन्हें असली पहचान फिल्म आंखें से मिली थी और इस फिल्म में रागेश्वरी ओ लाल दुप्पटे वाली गाने से काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी| रागेश्वरी ने अपने फिल्मी करियर में आंखें, मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी, दिल कितना नादान है, तुम जियो हजारों साल और मुंबई से आया मेरा दोस्त जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है हालांकि रागेश्वरी को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई है|
बता दे कुछ समय तक एक्टिंग की दुनिया में काम करने के बाद रागेश्वरी को ऐसा लगा कि उनका झुकाव एक्टिंग से ज्यादा सिंगिंग की तरफ है और अपने करियर में रागेश्वरी ने एक्टिंग के साथ-साथ कई गाने भी गाए हैं| रागेश्वरी ने कलर्स टीवी के लिए गणेश आरती भी गया था| बता दे इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान रागेश्वरी प्रेग्नेंट थी परंतु इसके बावजूद भी रागेश्वरी ने काफी शानदार तरीके से आरती को गाया था और लोगों ने उनके काम की खूब तारीफ भी की थी|फिल्म इंडस्ट्री में रागेश्वरी को कुछ खास सफलता नहीं मिली तब इन्होने छोटे पर्दे की तरफ रुख किया और टेलीविजन इंडस्ट्री में रागेश्वरी ने ‘बार-बार देखो तुम’, ‘एमटीवी एक दो तीन’, ‘वन ऑन वन विथ राग्स’, ‘सब गोल माल है’ जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है|
बात करें रागेश्वरी की निजी जिंदगी की तो इन्होंने 27 जनवरी साल 2014 में सुधांशु स्वरूप के साथ शादी रचा कर अपना घर बसा लिया| बात करें रागेश्वरी के पति सुधांशु स्वरूप की तो सुधांशु लंदन बेस्ड ह्यूमन राइट्स लॉयर हैं।वही शादी के बाद रागेश्वरी ने अपने फिल्मी करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और अब रागेश्वरी एक 5 साल की बेटी की मां बन चुकी है और वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही है|
रागेश्वरी लंदन में थेम्स नदी ( Themes River ) के किनारे स्थित एक बेहद ही खूबसूरत और लग्जरियस घर में रहती है इनके घर से नदी का नजारा देखते ही बनता है| रागेश्वरी ने अपने घर के हर कोने को बेहद ही खूबसूरती से सजाया हुआ है और इनके घर में बौद्ध मोंक की मूर्तियां, फोटो फ्रेम्स और कई खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई है की इनके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं|
रागेश्वरी के घर के दीवारों का कलर बेहद ही शानदार नजर आता है और इन्होंने अपने घर की सजावट में खूबसूरत और बेशकीमती सामानों का इस्तेमाल किया है| गौरतलब है कि रागेश्वरी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर है परंतु वह संगीत की दुनिया से आज भी जुड़ी हुई है और लंदन में अक्सर ही वो सिंगिंग शोज करती रहती है |
आपको बता दें साल 2000 में रागेश्वरी के शरीर के दाएं हिस्से पर पैरालिसिस अटैक हुआ था और इसकी वजह से अभिनेत्री की लेफ्ट साइड की बॉडी ने काम करना बंद कर दिया था और इस अटैक की वजह से रागेश्वरी की मुंह से आवाज भी नहीं निकलती थी|
लंबे समय तक ट्रीटमेंट चलने के बाद अब रागेश्वरी इस बीमारी से काफी हद तक रिकवर हो चुकी है और स्वस्थ होने के बाद रागेश्वरी ने एक बार फिर से म्यूजिक इंडस्ट्री में कम बैक किया है|44 साल की हो चुकी रागेश्वरी दिखने में बेहद ही खूबसूरत और फिट नजर आती है और वह अपना ज्यादातर वक्त अपनी बेटी के साथ ही स्पेंड करती है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…