आज हमारे बीच कई ऐसे सितारे मौजूद है जिन्होंने फिल्म जगत में एंट्री तो जरूर की पर इन्हें इंडस्ट्री में वो सफलता नही हासिल हो सकी| वहीँ दूसरी तरफ हमारे बीच कई ऐसे सितारों के भी उदाहरण मौजूद है जिन्होंने न केवल फिल्म जगत में अपनी अहम पहचान बनाई बल्कि आज इन सितारों के लाखों करोड़ो की गिनती में चाहने वाले भी मौजूद है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको फिल्म जगत की एक ऐसी ही अभिनेत्री से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने लाखों दिलों में अपने शानदार अभिनय के दम पर अहम स्थान हासिल किया है|
ये अभिनेत्री कोई और नही बल्कि तन्वी आजमी है जिन्होंने फिल्म जगत के साथ साथ छोटे पर्दे पर भी गजब की लोकप्रियता हासिल की है| अभिनेत्री की बात करें तो इन्होने अपने करियर में लगभग हर किरदार को निभाया है और अपने किरदारों को निभाने के लिए जिस हद तक इन्हें जाना पड़ा उस हद तक जाने में और अपने किरदार को और अधिक बेहतरीन बनाने में इन्होने कोई कमी नही छोड़ी है| और हम आपको बता दें के अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इनकी असल जिंदगी से जुड़े एक ऐसे ही किस्से से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिसकी आपको शायद ही जानकारी होगी|
एक्ट्रेस तन्वी आज़मी अपने किरदारो को और अधिक रीयलिस्टिक बनाने के लिए हमेशा ही काफी मेहनत करती आई है| बात करें अगर इनके फ़िल्मी करियर की तो हम आपको बता दें क इन्होने साल 1986 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी| तन्वी को पहली बार छोटे पर्दे की सीरीज जीवनरेखा में देखा गा था जिसमे इनकी एक्टिंग की चाहत और टैलेंट को देख्नते हुए इन्हें सम्मानित भी किया गया था| इसके बाद इन्होने छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अपना अहम योगदान दिया है|
इसके बाद हिंदी के अलावा तन्वी को मलयालम फिल्मों में भी देखा गया जहाँ इन्होने अपनी शानदार एक्टिंग को जारी रखा| एक्ट्रेस को फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ के लिए साल 1995 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए भी नामांकित किया गया था| इसके बाद तन्वी को बेहद अधिक लोकप्रियता हासिल तब हुई जब इन्हें साल 2014 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी में देखा गया| जानकारी के लिए बता दें के तन्वी को इस फिल्म में राधाबाई की माँ के किरदार में देखा गया था|
तन्वी की कहें तो अपने इस रोल के दम पर इन्होने लाखों दिलों को जीत लिया था क्योंकि अपने किरदार को और अधिक रीयलिस्टिक बनाने के लिए इन्होने ऐसा कसम उठा लिया था जो के एक बार एक अभिनेत्री के लिए सोचना भी शायद बेहद मुश्किल है| दरअसल अपने इस रोल को लिए तन्वी नें अपने सिर मुंडवा लिया था और ऐसे में इस किरदार को निभाने के लिए इन्हें बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था|
तन्वी के ऐसा करने की वजह से दर्शकों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी के उस राधाभाई के माँ के किरदार को काफी निकट से अनुभव किया था और यही कारण रहा के प्रशंसकों द्वारा भी इनके इस किरदार को काफी सराहना मिली|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…