ADवैसे तो बॉलीवुड में कई जाने माने फैशन डिज़ाइनर्स मौजूद हैं पर जब बात ट्रेडिशनल ड्रेसेज या एलेगेंट डिजाईन की आती है तो इनमे सब्यसाची के डिजाईन्स का नाम काफी मशहूर है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने के सब्यसाची के लहंगों को पहना हुआ था|
सब्यसाची के डिजाईन और ख़ूबसूरती कुछ ऐसी होती है के हर ओकेजन या त्यौहार पर इसे पहना जा सकता है| साथ ही सब्यसाची के डिजाईन्स काफी अधिक क्लासी, रॉयल और एलिगेंट भी होते हैं| और शायद यही कारण है के तमाम मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों की भी ये पहली पसंद होती है|
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अलिया भट नें सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में सब्यसाची का लहंगा पहने शिरकत दी थी और इस लहंगे में ये बेहद खूबसूरत भी लग रही थी| बता दें के आलिया का यह लहंगा लाइम और हरे रंग में था जो अन्य लहंगों से आफी अलग भी रहा| और आलिया का यह हैंड हैंड-एंब्रॉयडर्ड लहंगा ऑरगेंजा और सिल्क से बना हुआ था|
सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में श्रद्धा कपूर भी नजर आई थी और उन्होंने भी इस फंक्शन में सब्यसाची का लहंगा पहन रखा था| अपने इस लहंगे में श्रद्धा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही थी|
आपको याद होगा के अभी हाल में ही अपने बेबी बम्प को फ्लौंट करते हुए करीना कपूर नें लैक्मे फैशन वीक में एक रैम्प वाक किया था| बता दें के करीना नें इस रैंप वाक के दौरान जो लहंगा पहना था वः भी सब्यसाची द्वारा ही डिजाईन किया हुआ था और करीना का यह लहंगा डस्टी ग्रे कलर में था जिसमे करीना बेहद खूबसूरत लग रही थी|
सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने करिश्मा कपूर भी पहुंची थीं जहाँ इन्हें सब्यसाची के फ्लोरल कलेक्शन का लहंगा पहने देखा गया था| हरे रंग के एंब्रॉयडर्ड टॉप के साथ ऑरगेंजा रंग के लहंगे में करिश्मा बेहद ही खूबसूरत दिख रही थी|
अपनी फिल्म भारत के प्रेमियर के दौरान कैटरीना कैफ काले रंग के फुल ब्लाउज और फ्लोरल लहंगे में नजर आई थी| बता दें के कैटरीना का यह लहंगा भी सब्यसाची द्वारा ही डिजाईन किया हुआ था|
अपनी शादी के दिन दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत दिख रही थी और अपनी ख़ूबसूरती को और अधिक बढाने के लिए दीपिका नें भी सब्यसाची लहंगे को ही चुना था| बता दें के दीपिका का यह लहंगा लाल और गोल्डन रंग में था|
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नें भी अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहना था और इनका यह लहंगा लाल रंग के शेड्स में था| इस लहंगे की एक और खासियत यह थी के इसे कुल 68 कारीगरों द्वारा डिजाईन किया गया था और इसे बनाने में कुल 32 दिन लग गये थे|
अपनी शादी के दिन लाल रंग के सब्यसाची लहंगे में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थी| बता दें के प्रियंका के इस डिजाईनर लहंगे को बनाने में कुल 3720 घंटे लगे थे और इसे बनाने में कुल 110 कारीगर भी लगे हुए थे|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…