बीती 21 मई की तारीख को बॉलीवुड के एक बेहद मशहूर और जाने-माने डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने अपना 50 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| आदित्य चोपड़ा की बात करें तो बॉलीवुड के आईकॉनिक डायरेक्टर यश चोपड़ा के घर पर इनका जन्म हुआ था और इन्होंने मुंबई के अचार कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है| आदित्य चोपड़ा ने फिल्म निर्देशन की दुनिया में काफी कम उम्र में कदम रखा था लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खुद को फिल्म जगत ने बखूबी साबित किया|
आदित्य चोपड़ा को लेकर अक्सर ऐसा कहा जाता था कि वह एक असली इंसान नहीं है और इसी वजह से उन्हें सिर्फ कैमरे के पीछे ही देखा जाता है| इंडस्ट्री में काम लोगों से ही मिलते जुलते भी थे लेकिन उनकी जिंदगी में कोई ऐसा मौजूद था जो उन्हें बेहद करीब से जानता था, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी थी जिनके साथ बाद में आदित्य ने शादी रचाई थी|
एक वक्त ऐसा भी आया था जब आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी एक दूसरे के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर खूब खबर और सुर्खियों में छाए हुए थे| लेकिन, इन्हें कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर सामने लाते हुए नहीं देखा गया| खबरों की माने तो ऐसा भी बताया जाता है के आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी संग शादी करने के लिए अपना घर छोड़ने का फैसला भी लिया था|
जानकारी के लिए बता दें, असल जिंदगी में जब आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी करीब आए थे तब आदित्य पहले से ही एक शादीशुदा शख्स थे और मुंबई में वह अपने पिता यश चोपड़ा, पत्नी पायल और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ रहते थे| बताया जाता है कि रानी मुखर्जी और आदित्य का रिश्ता, यश चोपड़ा को पसंद नहीं था और वह भी नहीं चाहते थे कि रानी मुखर्जी के साथ शादी करने के लिए आदित्य पायल को तलाक दे| और इस वजह से रानी मुखर्जी के साथ शादी करने के लिए आदित्य चोपड़ा को अपना घर छोड़कर होटल में रहना पड़ा था|
यह सब देखने के बाद आखिरकार यश चोपड़ा को अपने बेटे आदित्य चोपड़ा की जीत के आगे झुकना पड़ा और फिर बेटे आदित्य और रानी मुखर्जी की शादी के लिए पिता यश चोपड़ा तैयार हो गए| और फिर साल 2014 में, आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के साथ साल 2014 में शादी रचाई|
इन दोनों की यह शादी इटली में हुई थी और आज यह दोनों एक बेटी के पेरेंट्स पर बन चुके हैं जिनका नाम आदिरा है| और जैसा कि हमने आपको बता रखा है के असल जिंदगी में रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा दोनों ही काफी प्राइवेट पर्सन है| इस वजह से इनकी बेटी अदिरा भी इतने मशहूर सितारों की बेटी होने के बावजूद काफी कम चर्चाओं में देखी जाती हैं और इन्हें लाइमलाइट में भी बेहद कम देखा जाता है|
वहीं अगर आदित्य चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ब्लाकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के लिए इन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था| जिससे आप खुद ही इनकी कामयाबी का अंदाजा लगा सकते हैं|