जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

पति-पत्नी के जगडे में पत्नी कुछ बढ-चढकर बोल गई | पति ने अपना
अधिकार जताते हुए कहा – मैं कहता हूं , अपने शब्द वापस ले लो |
पत्नी बोली – नहीं लेती |
पति ने फिर गुस्से में कहा – आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो , मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं |
पत्नी ने शांत भाव से पूछा – और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ?
पति ने कहा- अच्छा , तो तुम्हें कितना समय चाहिए

संता पाजी की नयी नयी शादी हुई,
नई नवेली दुल्हन रात को संता से शिकायत करती है
प्रीतो – सुनो जी, इस खिड़की पे परदे लगवा दो
संता – क्यों ?
प्रीतो – वो पड़ोसी मुझे बार बार देखने करता रहता है
संता – तो एक बार ठीक से देख लेने दो खुद ही परदा लगवा लेगा

पति पौधों को पानी दे रहा था तभी उसकी पत्नी आई।
पत्नी – मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है…
पौधों को पानी देने के बाद अंदर आओ कुछ
बात करनी है।
आज पूरे 4 घंटे हो गए हैं, पति पानी का पाइप
छोड़ ही नहीं रहा है।

पति और पत्नी मंदिर गए…
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी- यही कि आप और मैं सातों जन्म तक साथ रहें
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जन्म हो

सास ने पड़ोस की बहु से पूछा-
“तुम्हारे घर में इतनी औरतों की
भीड़ क्यों लगी है?”
बहु- हमारे गधे के लात मारने के कारण
मेरी सास चल बसी….!
अब उस गधे को खरीदने के लिए औरतों की भीड़ लगी हुई है…!!

 

शायर ने अर्ज किया…
महफिल में हमारे जूते खो गए, तो हम घर कैसे जाएंगे…?
महफिल में हमारे जूते खो गए, तो हम घर कैसे जाएंगे…?
इतने में भीड़ में से किसी ने कहा –
‘आप शायरी तो शुरू कीजिए…
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे…!’

पति – पत्नी की लड़ाई हो गई।
आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली –
थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं…!
पति – ठीक है क्या करना है…?
पत्नी – आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी…!

 

डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है।
चिंटू – क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर – तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू – ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले…?

डॉक्टर साहब बेहोश…!

 

 

आदमी – क्यों भाई आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो ? क्या हुआ है
कवि – नहीं भाई, जिस लड़की के लिये लिखता था, उसकी शादी हो गयी ।
आदमी – फिर तो विरह रस में कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई !
कवि – तू समझ नहीं रहा भाई !
उसकी शादी मुझसे ही हुई है ।

 

By Akash