Categories: बॉलीवुड

कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए अक्षय कुमार ने डोनेट किये 1 करोड़ रुपये , LoC के पास BSF के जवानों के साथ एक्टर ने बिताया यादगार दिन

खिलाड़ी भईया के नाम से जाने जाने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार आज लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं| अक्षय कुमार की बात करें तो फैंस इन्हें इनके दमदार लुक्स और एक्टिंग के साथ-साथ दरियादिली के लिए भी जानते हैं| और अक्षय कुमार भी कई बार देशवासियों के हित में कई बड़े कदम उठाते नजर आते हैं| वही हमारी आज के पोस्ट भी ऐसे ही एक विषय पर है इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं के आगे कैसे एक बार फिर से अक्षय कुमार ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है|

बता दे कश्मीर के जिले में बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में अक्षय कुमार ने स्कूल के निर्माण कार्य के लिए पूरे 1 करोड़ रुपयों का डोनेशन दिया था| इसे लेकर ऐसी खबरें सामने आ रहे हैं स्कूल का निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है जिसकी जानकारी खुद बीएसएफ द्वारा सोशल मीडिया के जरिये साझा की गई है| बीएसएफ के सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए स्कूल के निर्माण कार्य जानकारी की जानकारी साझा की गई है|

दरअसल बीएसएफ द्वारा एक ट्वीट किया गया- डीजी बीएसएफ राकेश अस्थाना ने पद्म श्री से सम्मानित अक्षय कुमार, बीएमडब्ल्यूए की अध्यक्ष अनु अस्थाना और एसडीजी वेस्टर्न कमांड बीएसएफ सुरेंद्र पंवार के साथ आज वेबलिंक के माध्यम से कश्मीर में ‘हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू’ की स्थापना की।

जानकारी के लिए बता दें इस स्कूल का नाम अभिनेता अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है जो कि आज हमारे बीच मौजूद नहीं है| हम आपको बताते चलें अक्षय कुमार का नाम भी पहले राजू भाटिया हुआ करता था जिसे फिल्म जगत में एंट्री करने के बाद इन्होंने बदलकर अक्षय कुमार रख लिया और आज अपने इसी नाम से यह देश विदेश में जाने जाते हैं|

अभी बीते कुछ वक्त पहले की बात करें तो पिछले महीने अक्षय कुमार कश्मीर पहुंचे थे जहां भारतीय सेना के जवानों के साथ मिलकर कुछ काफी इंजॉय करते देखे गए थे| और इसके साथ साथ जवानों के साथ अक्षय कुमार जमकर डांस करते भी देखे गए थे| और इसी दौरान कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में अक्षय कुमार ने स्कूल के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए भी दान में दिए थे|

रिपोर्ट की माने तो वैसा बताया जाता है के शिक्षा के लिए इन दुर्गम इलाकों में रह रहे बच्चों को काफी दिक्कतों से गुजर कर स्कूलों में जाना पड़ता था| इसी वजह से इस स्कूल के निर्माण कार्य के लिए अक्षय ने अपने कदम आगे बढ़ाएं| और इसके साथ साथ अक्षय कुमार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और भारतीय सेना के जवानों का हौसला अफजाई करते भी नजर आए|

भाई अगर अक्षय कुमार के बारे में फ्रंट पर नजर डालें तो आने वाले वक्त में इन्हें आने वाले वक्त में से फिल्म सूर्यवंशी में देखा जाने वाला है| हालांकि इनकी यह फिल्म अभी कोरोना काल के चलते रिलीज नहीं हो सकी है| इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार अतरंगी रे, बच्चन पांडे और बैल बॉटम में भी नजर आने वाले हैं|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago