हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया बीते 8 सितंबर 2021 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई और खबरों की माने तो अक्षय कुमार की मां लंबे समय से बीमार चल रही थी और बीते बुधवार को अभिनेता की माँ ने अपनी अंतिम सांस ली इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई| अक्षय कुमार की मां का अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू में पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया और अक्षय कुमार ने नम आंखों और भारी मन से अपनी मां को मुखाग्नि दी |
वही मां के गुजर जाने के बाद अक्षय कुमार काफी ज्यादा दर्द से गुजर रहे हैं और मां के इस दुनिया को छोड़ जाने के बाद अक्षय कुमार ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी और अभिनेता ने अपने इस पोस्ट में लिखा है की ,””वह मेरी कोर थीं। उनके जाने से मैं अहसनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। अक्षय कुमार ने आगे लिखा है कि मेरी मां श्रीमती अरूणा भाटिया आज सुबह ही इस दुनिया को छोड़ गई और वह दूसरी दुनिया में एक बार फिर से मेरे पिता से मिल गई है मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि इस वक्त मेरा परिवार बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रहा है| ओम शांति”
सुपरस्टार अक्षय कुमार के इस पोस्ट के सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज अक्षय कुमार को संतावना दे रहे हैं और शोक व्यक्त किए हैं| बता दे अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे और जब भी उन्हें खाली समय मिलता था तब वो अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे|
गौरतलब है कि जब अक्षय कुमार काफी छोटे थे तभी उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और पिता के गुजर जाने के बाद अक्षय कुमार की मां ने ही उन्हें पाल पोस कर बड़ा किया था और हर मोड़ पर अक्षय कुमार की मां ने उनका साथ दिया था|
अक्षय कुमार और उनकी मां की कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार और उनकी मां के बीच कितनी स्ट्रांग बॉन्डिंग थी और अक्षय कुमार अपनी मां से बेहद प्यार करते थे| वही मां के गुजर जाने के बाद अक्षय कुमार बेहद दुखी हैं |
बता दे अक्षय कुमार ने अपने कई इंटरव्यू में यह जाहिर किया है कि आज वह जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं उसकी वजह सिर्फ उनके माता-पिता हैं और अभिनेता ने अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मां ने मुझे इतना कुछ दिया है जिसकी कीमत में चाह कर भी कभी नहीं चुका पाऊंगा और मैं अपनी जिंदगी में चाहे कुछ भी कर लूँ लेकिन उनकी बराबरी कभी नहीं कर सकता|
अक्षय कुमार के अनुसार उनके पिता के गुजर जाने के बाद उनकी मां ने ही उन्हें और उनकी बहन अलका को संभाला था और दोनों को बहुत अच्छी परवरिश नहीं और अभिनेता ने कहा था कि यदि उनकी मां उन्हें सही राह नहीं दिखाती तो आज वह इस मुकाम को कभी हासिल नहीं कर पाते|
बता दे अक्षय कुमार ने पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से देश में आई आपदा के लिए अपनी मां के तरफ से 25 करोड़ रुपये देश की मदद के लिए डोनेट किए थे और उन्होंने कहा था कि यह मेरी मां की तरफ से है और आगे अक्षय कुमार ने कहा था कि यह कोई चैरिटी आदान नहीं है बल्कि यह उनका फर्ज है और हम सभी अपने देश को भारत माता कहते हैं ऐसे में यह मेरा योगदान नहीं बल्कि मेरी मां की तरफ से भारत माता को है”|
गौरतलब है कि अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर सन 1967 में हुआ था और आज 9 सितंबर 2021 को अक्षय कुमार 54 साल की हो चुके हैं और अभिनेता के जन्मदिन के एक दिन पहले ही उनकी माँ इस दुनिया को अलविदा कह गयी है |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…