बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और वही इस कपल की शादी को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है| रणबीर और आलिया की शादी के बाद कपूर परिवार और भट्ट परिवार के बीच मजबूत रिश्ता जुड़ने जा रहा है और ऐसे मे इस समय सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर की शादी के साथ-साथ कपूर परिवार और भट्ट परिवार को लेकर भी खूब चर्चाएं चल रही हैं|

आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर के ससुराल वालों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं भट्ट परिवार में कौन से सदस्य के साथ रणबीर कपूर का कौन सा रिश्ता जोड़ने जा रहा है और डालते हैं आलिया भट्ट की फैमिली ट्री पर एक नजर

रणबीर कपूर के दादा ससुर

सबसे पहले बात करें आलिया भट्ट के दादा यानी कि नानाभाई भट्ट की जोकि भट्ट परिवार के ऐसे पहले सदस्य थे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया था और नानाभाई भट्ट पेशे से एक मशहूर निर्देशक और प्रोड्यूसर थे| इन्होंने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों का निर्माण किया था|

नानाभाई भट्ट ने हेमलता के साथ पहली शादी रचाई थी और इस शादी से नाना भाई और हेमलता के 2 बच्चे हुए थे जिनका नाम रोबिन भट्ट और कीर्ति भट्ट है |वही नानाभाई भट्ट का दूसरा रिश्ता शिरीन मोहम्मद से था, परंतु इन दोनों ने शादी नहीं रचाई थी और इस वजह से इनके परिवार में तनाव काफी बढ़ने लगा था|नानाभाई और शिरीन के बच्चों का नाम महेश भट्ट, मुकेश भट्ट हीना सूरी ,और शैला दर्शन हुए |

रणबीर कपूर के ससुर महेश भट्ट से मिलिए

बात करें आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की तो महेश भट्ट आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और वही महेश भट्ट के भाइयों का नाम मुकेश भट्ट, हेमा सूरी और शैला भट्ट है और ये सभी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी सक्रिय है हालांकि महेश भट्ट अपने परिवार में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाले सदस्य बने | महेश भट्ट ने बेहद कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली थी और इन्होंने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है|

रणबीर कपूर की दो सास

महेश भट्ट अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं और आपको बता दें महेश भट्ट ने एक नहीं बल्कि 2 शादियां की है और इस तरह से रणबीर कपूर की दो सास है | भट्ट ने पहली शादी साल 1968 में ब्रिटिश लेडी लॉरेनब्राइट (किरण) से की थी और इस शादी के बाद महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट और बेटे राहुल भट्ट का जन्म हुआ था |

वहीं दूसरी शादी महेश भट्ट ने सोनी राजदान से की है जोकि एक जानी-मानी ब्रिटिश एक्ट्रेस रह चुकी है| महेश भट्ट और सोनी राजदान की दो बेटियां हैं जिनमें से इनकी बड़ी बेटी का नाम आलिया भट्ट है जो कि आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है वही छोटी बेटी का नाम शाहीन भट्ट है |

महेश भट्ट के चार बच्चे

इस तरह से महेश भट्ट के कुल 4 बच्चे हैं जिसमें से इनकी सबसे बड़ी बेटी पूजा भट्ट बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रह चुकी है और वही बेटे राहुल भट्ट एक फिटनेस ट्रेनर है| आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा रही है और शाहीन भट्ट अभी फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर है|

रणबीर कपूर से पहले भट्ट फैमिली के ये हैं दामाद

बात करें पूजा भट्ट की तो अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रही है और इनका नाम रणवीर शौरी, बॉबी देओल और फरदीन खान जैसे कई सितारों के साथ जुड़ चुका है हालांकि इन्होंने मनीष मखीजा के साथ शादी की थी परंतु ही शादी भी फ्लॉप साबित हुई और शादी के 11 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया|

भट्ट फैमिली से इमरान हाशमी का कनेक्शन

आलिया भट्ट के परिवार वालों का इमरान हाशमी के शादी परिवारिक रिश्ता है दरअसल इमरान हाशमी महेश भट्ट के भतीजे लगते हैं और इस तरह से आलिया भट्ट उनकी कजिन सिस्टर है |

आलिया भट्ट के नाना-नानी

बात करें आलिया भट्ट के नाना नानी की तो आलिया भट्ट के नाना का नाम नरेंद्र नाथ है जो कि एक कश्मीरी पंडित है और उन्होंने लंदन की रहने वाली गर्ट्रूड होल्जर के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद इन दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम सोनी राजदान है| आपको बता दें सोनी राजदान का जन्म बर्मिंघम में हुआ था और इसी वजह से आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है

 

By Anisha