Categories: बॉलीवुड

फिल्मो के अलावा आलिया भट्ट इन तीन कामों से भी करती है बेशुमार कमाई

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बेहद सफल और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आज अपने क्यूट और खूबसूरत लुक्स के साथ-साथ अपनी बेहतरीन अभिनय और दिलकश अदाओं से लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया है और इसी वजह से आज आलिया भट्ट एक स्टारकिड होते हुए भी लाखों फैंस की पसंदीदा अभिनेत्री बनी हुई है|

सबसे पहले अगर आलिया भट्ट के बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो, उन्होंने बीते साल 2012 में अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी और सबसे पहली बार उन्हें फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देखा गया था| इसके बाद आलिया भट्ट बॉलीवुड की कई एक से बढ़कर एक हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आई और फिल्मी दुनिया में अपनी एक अहम पहचान बनाने में भी कामयाब रहे|

आलिया के कैरियर में शामिल कुछ सक्सेसफुल फिल्मों की बात करें तो, इसमें बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, डियर जिंदगी, उड़ता पंजाब, गंगूबाई काठियावाड़ी और हाईवे जैसी फिल्मों के नाम शामिल है| और अभी बीती 9 सितंबर, 2022 की तारीख को रिलीज हुई आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र भी अब उनके कैरियर की सफल फिल्मों में शामिल हो चुकी है|

फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आज आलिया भट्ट के पास तकरीबन 517 करोड की कुल संपत्ति मौजूद है, और एक फिल्म के लिए आज एक्ट्रेस तकरीबन 15 से 18 करोड़ चार्ज करती हैं| ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी कैरियर के दम पर आज खूब दौलत और शोहरत हासिल की है और इसी वजह से आज आलिया भट्ट काफी शानदार और लग्जरी लाइफ़स्टाइल से अपनी जिंदगी जी रहे हैं|

पर आपको बता दें, आज आलिया भट्ट के पास फिल्मों के अलावा कई और इनकम सोर्सेस हैं, जहां से एक्ट्रेस काफी अच्छी खासी कमाई करती है| ऐसे में अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको आलिया भट्ट की उन्ही इनकम सोर्सेस के बारे में बताने जा रहे हैं|

क्लॉथिंग ब्रांड Ed a Mamma

फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट की टॉप इनकम सोर्सेस में सबसे पहला नाम उनके क्लॉथिंग ब्रांड का है, जो अभी 7 से 12 साल के बच्चों के लिए कपड़ों का एक काफी फेमस और सक्सेसफुल ब्रांड है और खास बात यह है कि आलिया भट्ट का यह ब्रांड प्रकृति को ध्यान में रखते हुए बच्चों के कपड़ों के डिजाइन करता है| आपको बता दें, एक्ट्रेस ने इसे बीते साल 2020 में लांच किया था और वर्तमान समय में इसकी वैल्यूएशन तकरीबन 150 करोड़ है|

प्रोडक्शन हाउस अटरनल सनशाइन

क्लॉथिंग ब्रांड के अलावा आलिया भट्ट ने ईटरनल सनशाइन प्रोडक्शन हाउस नाम से खुद का एक लक्षण हाउस भी लॉन्च किया था, जिसके बैनर तले आलिया भट्ट की बीते कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई फिल्म डार्लिंग्स बनी थी और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी| बता दे. आलिया भट्ट की वो फिल्म अब तक लगभग 80 करोड़ की कमाई कर चुकी है|

काफी सारे बिजनेस में इंवेस्ट

आलिया भट्ट ने इसके अलावा कई अन्य बिजनेसेस में भी पैसे इन्वेस्ट कर रखे हैं, जिसमें नायका फैशन ब्रांड से लेकर phool.co जैसे बिजनेस शामिल है, और यहां से एक्ट्रेस काफी अच्छा रिटर्न हासिल करती हैं| इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए ब्रांड के प्रमोशन और एंडोर्समेंट से भी आलिया भट्ट अच्छी खासी कमाई करते हैं|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago