बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में ऐसी रही है जिनकी लोकप्रियता आज एक लम्बे वक्त के बाद भी बरकरार है और ऐसी ही एक फिल्म रही साल 2001 की ‘गदर’ जो के उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी रही थी| इस फिल्म की बात करें तो इसमें सबसे अधिक सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी चर्चाओं में आई थी और इसे काफी पसंद भी किया गया था| पर अपने एक इंटरव्यू में अमीषा नें इस बात का ज़िक्र किया था के इस रोल को पाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और तकरीबन 12 घंटों के ऑडिशन के बाद इन्हें यह रोल मिला था|
बात करें अगर अमीषा के शुरूआती दिनों की तो साल 2000 में इन्होने इंडस्ट्री में कदम रखा था| इन्होने फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसके बाद इन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी| और इस फिल्म के बाद इन्हें जब ‘ग़दर’ जैसी सुपरहिट फिल्म में देखा गया तो इनका नाम काफी ऊंचाइयों पर पहुँच गया|
पर इस फिल्म को पाने के लिए इन्हें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी और काफी मेहनत के बाद इन्हें यह रोल मिल पाया था| इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा थे जिन्होंने अपने मन में इस फिल्म की एक्ट्रेस की एक छवि पहले ही बना रखी थी और ऐसे में उस छवि के हिसाब से ही वो एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे| अपनी इस फिल्म के लिए इन्होने एक ऑडिशन रखा था जिसमे तकरीबन 500 मॉडल्स और एक्ट्रेसेज शामिल हुई थी और उन्ही में एक थी अमीषा पटेल जिन्हें यह रोल मिला|
बात करें अगर इस ऑडिशन की तो यह ऑडिशन तकरीबन 12 घंटों तक चला था| पर अमीषा को जितनी दिक्कत इस ऑडिशन में देलेक्ट होने में हुई उससे कहीं अधिक शूटिंग के दौरान हुई| फिल्म के शूट के दौरान एक ही सीन के कई बार कई सारे टेक्स लेने पड़ते थे जिससे कई बार अनिल भी चिढ जाते थे| हालाँकि अमीषा को उन्होंने ही इस रोल के लिए पसंद भी किया था इसलिए वो अधिक कुछ कह भी नही पाते थे| वहीँ अमीषा भी इस रोल को करने के लिए दिन रात मेहनत करती थी|
डायरेक्टर के पास जाकर अमीषा घंटों तक शूट से पहले ही प्रैक्टिस करती थी और डायलॉग्स को रिपीट करती थी जिससे के शूट के वक्त उन्हें अधिक दिक्कत न हो| अमीषा के अनुसार ऐसा इसलिए होता था क्योंकि वो सनी देओल के संमने डायलॉग्स बोलने में थोड़ी नर्वस हो जाती थी| पर अमीषा नें इस बात से कभी भी हार नही मानी और इस सुपरहिट फिल्म में न केवल इन्होने अपने रोल प्ले किया बल्कि इतनी अच्छी तरह से किया के इन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड का नॉमिनेशन भी मिला|
और इस फिल्म के बाद एक मामूली एक्ट्रेस से अमीषा एक सुपरस्टार बन गयी और हर कोई इन्हें अपनी फिल्मों में लेने की डिमांड करने लगा| इसके बाद सनी देओल के भाई बॉबी देओल संग ये फिल्म ‘हमराज’ में नजर आई| और इसके बाद भी इन्होने कई एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया|हालाँकि आज एक लम्बे वक्त से अमीषा पटेल फिल्म जगत से दूर है पर सोशल मीडिया पर आज भी ये काफी एक्टिव रहती है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…