बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले में गब्बर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अमजद खान आज भले ही हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में ताजा है| अमजद खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बहुत ही दिग्गज अभिनेता थे और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया था और अपने दमदार अदाकारी से अमजद खान ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी|
वही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का अमजद खान के साथ काफी गहरा लगाव था और इन दोनों अभिनेताओं ने एक साथ ‘शोले’ के अलावा ‘गंगा की सौगंध’, ‘कालिया’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘लावारिश’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘याराना’, ‘नसीब’ और मिस्टर नटवरलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया था और वही अमिताभ बच्चन और अमजद खान की दोस्ती इतनी गहरी थी कि एक बार जब अमजद खान कोमा में चले गए थे अमिताभ बच्चन नहीं उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाला था और इस किस्से के बारे में बिग बी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा भी किया था तो आइए जानते हैं क्या है वह किस्सा
बता दे साल 2016 में अमिताभ बच्चन ने अमजद खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था और अमिताभ बच्चन ने बताया था कि एक बार फिल्म “द ग्रेट गैंबलर की” शूटिंग के लिए अमजद खान अपने परिवार के साथ बाई रोड गोवा जा रहे थे और इसी दौरान अमजद खान की कार का बेहद खतरनाक एक्सीडेंट हो गया और इस एक्सीडेंट में अमजद खान के साथ-साथ उनका परिवार भी बुरी तरह से जख्मी हो गया उस वक्त अभिनेता की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया अब अमजद खान ने खुद जख्मी हालत में अपने परिवार को पंजिम के एक अस्पताल में एडमिट करवाया और इसके बाद अमजद खान खुद कोमा में चले गए और इस एक्सीडेंट में अमजद खान के फेफड़े और रिब्स में काफी गहरी चोटें आई थी|
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो अमजद खान से पहले ही गोवा आ चुके थे और जब उन्हें अमजद खान के साथ हुए हादसे के बारे में जानकारी मिली तब वह फौरन हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि अमजद खान की हालत बहुत गंभीर थी और वो बेहोशी की हालत में बेहद मुश्किल से सांस ले रहे थे और वही डॉक्टर ने कहा कि अमजद खान को जल्द से जल्द मुंबई पहुंचाया जाए हालांकि अमजद खान के परिवार को उनसे पहले ही मुंबई पहुंचा दिया गया था|
उस वक्त अमजद खान की सर्जरी होनी थी और इसके लिए एक मेडिकल पेपर पर साइन करना था और इस पेपर पर यह लिखा था कि यदि अमजद खान के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी डॉक्टर सिया हॉस्पिटल की नहीं होगी और उस वक्त इन पेपर पर साइन करने के लिए कोई भी तैयार नहीं था और अमजद खान का परिवार भी उनके साथ नहीं था तब ऐसे परिस्थिति में अमिताभ बच्चन ने अमजद खान के परिवार से सहमति लेकर इन पेपर्स पर खुद ही साइन कर दिया और इसके बाद अमजद खान का ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन सफल होने के बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया|
इस तरह से अमिताभ बच्चन ने अमजद खान की जान बचाई थी और इस हादसे के बाद अमजद खान और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के और भी ज्यादा करीब आ गए थे और वही जब एक बार फिल्म “कुली” की शूटिंग के वक्त अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए थे तब अमजद खान ने उन्हें अस्पताल ले जाने में काफी मदद की थी|
वही अपने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि एक्सीडेंट की स्थिति में समानता को लेकर अमजद खान और मैं कई बार हंसी मजाक भी किया करते थे |बता दे 27 जुलाई साल 1992 को अमजद खान इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे और आज अमजद खान को गुजरे पूरे 29 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी अमजद खान की कमी बॉलीवुड को महसूस होती है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…