हमारे हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन आज इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर के दम पर न केवल खुद गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की है, बल्कि इसके साथ-साथ आज अभिनेता अक्सर खबरों और सुर्खियों में भी छाए रहते हैं| इतना ही नहीं बल्कि आज अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके परिवार के तमाम भी अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में बने रहते हैं और किसी न किसी वजह से इन्हीं चर्चाओं का विषय बनते हुए भी देखा जाता है|

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा संग हुई है और आज वो खुद भी एक मॉडल, राईटर और बिजनेमवुमन के रूप में अपनी पहचान रखी है| लेकिन, इन दिनों श्वेता बच्चन एक पॉडकास्ट की वजह से काफी खबरों और सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिस बारे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं…

दरअसल, खुद को लेकर श्वेता बच्चन का ऐसा मानना है कि अभी भी वह आर्थिक तौर पर आजाद नहीं है और उनके मुताबिक वो जिंदगी में बहुत अधिक महत्वाकांक्षी नहीं है| श्वेता के मुताबिक वह जिस भी हालत में है, वह उससे खुश हैं| लेकिन, उनका ऐसा भी कहना है कि अपने बच्चों को लेकर उनकी ऐसी चाहत है कि उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा और उनके बेटे अगत्स्य नंदा उनसे अलग रास्तों को चुने और खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएं|

नव्या का उसी साल दिसंबर में जन्म हुआ था और अग्स्त्य का जन्म 2000 में हुआ था। नव्या फिलहाल एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर काम कर रही हैं वहीं श्वेता के बेटे जल्द फिल्म आर्चीज के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी फिल्म के साथ ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी और जाहन्वी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने अभी हाल ही में अपनी बेटी नव्या के पॉडकास्ट में इन बातों को कहा था कि वह दुर्भाग्यपूर्ण है और आर्थिक रूप से आजाद नहीं है| वह महत्वाकांक्षी भी नहीं है, पर इस स्थिति को वह अपने बच्चों के लिए नहीं चाहती हैं| श्वेता ने इस दौरान आगे कहा कि वह अपने बच्चों को जब भी स्कूल भेजती है तो उन्हें ऐसी उम्मीद होती है कि वह अच्छा परफॉर्म करेंगे|

इसके अलावा उनका ऐसा मानना है कि उनके बच्चे जब तक आर्थिक रूप से खुद को संपन्न नहीं महसूस करते, तब तक उन्हें परिवार शुरू करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए| आगे उन्होंने कहा कि खास तौर पर वह अपनी बेटी के लिए ऐसा चाहती हैं कि वह आर्थिक रूप से आजाद हो जाए, जिससे कि उसे आत्मा विश्वास मिले|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने इस पॉडकास्ट में अपनी मां के अलावा अपनी दादी जया बच्चन के बारे में भी बात की और इस दौरान उन्हें फाइनेंस के अलावा फेम, फ्रेंडशिप और फैमिली को लेकर भी बातें करते हुए देखा गया|

By Anisha