Categories: बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेच दिया दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थितअपना बंगला ‘सोपन’ ,पिता हरिवंश राय बच्चन की थी प्रॉपर्टी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं और एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं| दरअसल अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित बच्चन परिवार का पहला बंगला ‘सोपान’ को 23 करोड़ की मोटी रकम लेकर बेच दिया है और बिग बी के इस आलीशान घर को Nezone ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने खरीद कर ‘सोपान’ को अपना घर बना लिया है|

आपको बता दें इस प्रॉपर्टी को अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने खरीदा था और हरिवंश राय बच्चन अपनी पत्नी तेजी बच्चन के साथ कई सालों तक इसी घर में रहे थे और अमिताभ बच्चन का बचपन भी इसी घर में बीता था| ऐसे में इस घर से बिग बी की बहुत सारी पुरानी यादें जुड़ी थी परंतु मुंबई में ज्यादा समय बिताने की वजह से अमिताभ बच्चन आपने इस प्रॉपर्टी की देखरेख नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने अपना यह प्रॉपर्टी बेचने का फैसला किया है|

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन की गुलमोहर पार्क स्थित यह प्रॉपर्टी तकरीबन 418 स्क्वायर मीटर में फैली हुई है और यह घर बाहर से दिखने में जितना भव्य नजर आता है अंदर से उतना ही ज्यादा खूबसूरत और आलीशान है| बता दे अमिताभ बच्चन की इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन अवनी बदेर ने पिछले साल 7 दिसंबर को अपने नाम पर करवाया था|

अमिताभ बच्चन का गुलमोहर पार्क स्थित बंगला ‘सोपान’ बच्चन परिवार की बहुत ही चर्चित प्रॉपर्टी में से एक थी और अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग में कई बार अपने बंगले सोपान का जिक्र भी किया है| सोपान बंगला अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन के नाम पर रजिस्टर थी | मुंबई आने से पहले अमिताभ बच्चन अपने माता पिता के साथ इसी घर में रहते थे|

बता दे अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में कुल 5 बंगले हैं जिसमें से अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ अपने बेहद ही खूबसूरत और आलीशान बंगला जलसा में रहते हैं| जलसा बांग्ला पूरे 10,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है जोकि मुंबई के जुहू में स्थित है| जलसा के अलावा अमिताभ बच्चन के पास एक और बंगला है जिसका नाम प्रतीक्षा है और जलसा में शिफ्ट होने से पहले अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ अपने इसी प्रतीक्षा बंगला में रहते थे|

इसके अलावा अमिताभ बच्चन के तीसरे बंगले का नाम जनक है यहां पर बिग बी ने अपना ऑफिस बनाया है| इनके चौथे बंगले का नाम वत्स है जिसे अमिताभ बच्चन ने एसबीआई बैंक को किराए पर दिया है| वही अमिताभ बच्चन ने अपना अंधेरी स्थित डुप्लेक्स फ्लैट को किराए पर भी दिया है | बिग बी ने इस डुप्लेक्स फ्लैट को 31 करोड़ रुपए में खरीदा था और यह प्लेट बेहद ही खूबसूरत और लग्जरियस है|

वही इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने इस प्रॉपर्टी को बेचने को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं| गौरतलब है कि मुंबई के अलावा अमिताभ बच्चन के पास इलाहाबाद में उनका एक पुश्तैनी घर भी है और दुबई में एक विला भी है |

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago