शक्तिमान और महाभारत जैसे मशहूर धारावाहिकों में अहम किरदारों को निभाते नजर आ चुके अभिनेता मुकेश खन्ना नें अपने निभाये गये किरदारों के दम पर आज गजब की लोकप्रियता हासिल की है और आज भी लोग इनके निभाये गये किरदारों की तारीफें करते नजर आते है| यही कारण है के आज भी जब शक्तिमान का नाम आता है तो सबसे पहले लोगों के मन में मुकेश खन्ना के निभाए गये किरदार की छवि आती है| इसके अलावा महाभारत में निभाये गये अपने भीष्म पितामह के किरदार के लिए भी इन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है|
मुकेश खन्ना की कहें तो उन्होंने अपने एक अभिनेता होने के साथ साथ एक निर्माता के रूप में भी अपने आप को साबित है और इन्होने सीरिअल्स के साथ साथ कई फिल्मों में भी अहम किरदारों को निभाया है| लेकिन काबिलियत के मुताबिक उन्हें वो कामयाबी हासिल नही हो पायी जिसके ये हकदार रहे थे| और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इन्ही के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमे हम मुकेश खन्ना की असल जिंदगी के बारे में बात करने जा रहे हैं…
मुकेश खन्ना के बारे में यह बात कहनी गलत नही होगी के इन्होने अपने निभाये गये शक्तिमान के किरदार से गजब का नाम कमाया था जिसे आज भी दर्शकों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है| और अपने इसी शो से उन दिनों भी मुकेश खन्ना नें गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की थी जिसके बाद इन्हें कई धारावाहिकों के ऑफर्स आने लगे और साथ ही मुकेश खन्ना को कई विज्ञापनों के भी आफर्स आने लगे जिनमे से कई विज्ञापनों के ऑफर्स उन्होंने स्वीकार भी कर लिए थे|
इसी बीच मुकेश खन्ना का एक विज्ञापन काफी अधिक चर्चाओं में आ गया और फेमस होते होते धीरे धीरे यह विज्ञापन विवादों में भी घिर गया| मुकेश खन्ना के उस विज्ञापन की सफलता का अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं के उनका वह विज्ञापन टीवी या ऑन एयर ही नही बल्कि थिएटर्स में भी दिखाया जाने लगा था|
उन्ही दिनों एक बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुँच गये जहाँ पर फिल्म के दौरान इन्तेफाक से मुकेश खन्ना का वही विज्ञापन दिखा दिया गया| और उस विज्ञापन को देखते हुए अमिताभ बच्चन नें थिएटर में ही कह दिया- ‘कॉपी करता है साला’| जानकारी के लिए बता दें, उसी दौरान मुकेश खन्ना की जान पहचान का भी कोई वहां पर मौजूद थे जिसने उन्हें यह बात बताई|
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वाकये के बाद मुकेश खन्ना की लगभग 4 फ़िल्में आई थी, और यहाँ ध्यान देने वाली बात यह रही के अभिनेता की ये सभी 4 फिल्में फ्लॉप चली गयी| ऐसा इसलिए क्योंकि मुकेश खन्ना को लेकर लोगों के इसके बाद सोचना शुरू कर दिया के वो कॉपी करते हैं| आप खुद ही इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं के अमिताभ के उन चार शब्दों नें कैसे मुकेश खन्ना का कैरियर पूरी तरह से पलट दिया…इस सब के बाद मुकेश को धीरे धीरे फ़िल्में मिलनी भी कम हो गयी जिसके बाद उन्होंने आखिरकार टीवी इंडस्ट्री का रुख किया| लेकिन वहां भी उन्हें अधिक सफलता नही मिल पायी|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…