Categories: बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन की हालत देख जब अस्पताल में रो पड़ी थी पूर्व सीएम इंदिरा गाँधी , दर्द से कराहते हुए एक्टर ने कहा था – ‘आंटी मैं सो नहीं पा रहा हूं…

साल 1983 में आई फिल्म कुली बॉलीवुड की एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, जिसमें हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे| अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्शन सींस में देखा गया था और इसके अलावा कौन अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को भी बेहद पसंद किया था| पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम अमिताभ बच्चन की ऐसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जब अमिताभ बच्चन की हालत काफी गंभीर हो गई थी…

दरअसल फिल्म के एक फाइटिंग सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को काफी गहरी चोट लगी थी, जिस वजह से उनकी आंखें फट गई थी| ऐसे में अमिताभ बच्चन को सेट से निकालकर तुरंत ही मुंबई के ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर मुंबई के कई बड़े और बेहद जाने-माने डॉक्टर मैं उनका इलाज किया था, और अमिताभ बच्चन के लाखों फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे थे|

खबर सुन परेशान हो गईं इंदिरा:

उन दिनों में अपने बेटे राजीव गांधी के साथ इंदिरा गांधी एक आधिकारिक दौरे की वजह से अमेरिका गई हुई थी, और जब उनके पास यह खबर पहुंची तो वह बेहद परेशान हो गई थी, जिसका जिक्र लेखक राशिद किदवई की किताब नेता-अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स में देखने को मिलता है| इस बुक में ऐसा बताया गया था कि इंदिरा गांधी ने अपने एक मित्र को लॉस एंजेलिस से एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था अमिताभ बच्चन की हालत नाजुक है ऐसी मुझे खबर मिली है, और अगर वह भारत में होती तो निश्चित तौर पर उनका पूरा परिवार उनके साथ होता|

दर्द से तड़प रहे थे बिग-बी:

अमिताभ बच्चन की नाजुक स्थिति की जानकारी पाकर अपने बेटे राजीव गांधी को इंदिरा गांधी ने तुरंत ही भारत रवाना किया था और जैसे ही वह वापस भारत लौटी तो सबसे पहले वह अपने बेटे राजीव गांधी और बहू सोनिया गांधी के साथ मुंबई पहुंच गई थी, जहां पर अमिताभ बच्चन के साथ तरुण कुमार भादुड़ी  झुकी हुई गर्दन और नाम आंखों के साथ मौजूद थे, जो रिश्ते में बिग बी के ससुर लगते हैं|

वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन बेड पर पड़े हुए थे और उनके शरीर पर तमाम ट्यूब से लगी हुई थी, जहां पर अमिताभ बच्चन ने इंदिरा गांधी को देखने के बाद दर्द से तड़पते हुए कहा था- ‘आंटी मैं सो नहीं पा रहा हूं…’ अमिताभ बच्चन के इन लफ्ज़ को सुनकर इंदिरा गांधी वहीं पर रो पड़ी थी और उन्होंने अमिताभ को दिलासा देते हुए कहा था कि वह भी कभी कबार नहीं सो पाती है, जिसने परेशान होने वाली कोई बात नहीं है|

डॉक्टर्स नें भी छोड़ दी थी उम्मीद

उस वक्त अमिताभ बच्चन को इतनी गहरी चोट आई थी कि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की उम्मीद छोड़ दी थी, और इसके साथ साथ काफी वक्त तक अमिताभ बच्चन कोमा में भी चले गए थे, जहां पर उन्हें डॉक्टर्स द्वारा क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया था| उस वक्त अमिताभ बच्चन को तकरीबन 14 घंटे तक होश नहीं आया था, और ना केवल उनका पल्स डाउन था बल्कि उनका बीपी भी शून्य हो गया था|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago