Categories: बॉलीवुड

महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली फोटो से ज्यादा चर्चाओं में आई उनके घर में लगी ये “बुल पेंटिंग” ,जाने क्या है इस तस्वीर की खासियत

हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन बीते वक्त के अभिनेता होने के बावजूद भी आज काफी मशहूर हैं और इन्हें अपने दौर के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के मुकाबले सोशल मीडिया पर भी काफी अधिक सक्रीय देखा जाता है| यही कारण है के अमिताभ बच्चन आज की नई जनरेशन के बीच भी गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं और आज देश में अमिताभ बच्चन के लाखों चाहने वाले मौजूद हैं|

जैसा कि हमने आपको बता रखा है अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं ऐसे में अक्सर ही इन्हें सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते देखा जाता है| और अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई एक ऐसी ही पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमिताभ बच्चन ने बीते दिवाली के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी|

शेयर की गई तस्वीर एक फैमिली फोटो थी इसमें अमिताभ बच्चन के साथ उनके परिवार के सदस्य और उनकी बेटी श्वेता नंदा के परिवार के कुछ सदस्य भी नजर आए थे| पर इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के घर की दीवार पर लगी एक तस्वीर इन काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर इस पर काफी बातें हो रही हैं…

लोगों ने उड़ाया पेटिंग का मजाक

दरअसल अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में पीछे दीवार पर फ्रेम की हुई एक बैल की पेंटिंग नजर आ रही है| ऐसे में इस पेंटिंग को देखते हुए लोग सोच रहे हैं के आखिर असल में यह पेंटिंग क्या दर्शाती है और इसका मूल्य कितना है? वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे मजनू भाई के किरदार में नजर आये अभिनेता अनिल कपूर की मशहूर फिल्म वेलकम की कला से जोड़ कर देखा है|

पंजाब के मंजीत बावा ने बनाई है पेटिंग

पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन के घर पर लगी इस पेंटिंग की कीमत तकरीबन 4 करोड रुपए बताई जाती है| इस पेंटिंग को मंजीत बावा द्वारा बनाया गया था, जिन्हें पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पौराणिक कथाओं और सूफी दर्शन से प्रेरित पेटिंग बनाने की कला के चलते लोकप्रियता मिली हुई थी|

पेंटिंग है समृद्धि का प्रतीक

मंजीत बावा द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग की बात करें तो यह पेंटिंग शक्ति, गति, प्रभुत्व, आशा और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करती है| और इसके अलावा इसे लेकर ऐसा भी कहा जाता है के अगर इसे घर या फिर कार्यालय के बहुतायत कोने में रखा जाता है तो बोल रन को किसी की वित्तीय स्थिति में लाने में मदद मिलती है| और इसी वजह से यह परम लाभ सफलता और वृद्धि शील समृद्धि का भी प्रतीक है|

कौन थे मंजीत बावा?

मंजीत बावा की बात करें तो उनका नाम देश के कुछ मशहूर कलाकारों में शामिल है जिन्हें मुख्य तौर पर देवताओं के चित्रों, जानवरों की पेंटिंग्स और प्रकृति से जुड़ी रूपाकनों के लिए जाना जाता है| मंजीत की अधिकतर रचनाओं में मनुष्य और जानवरों के बीच सामंजस्य का विचार देखने को मिलता था जनता एक पेंटिंग स्टाइल था|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago