बॉलीवुड की कुछ सबसे सफल और मशहूर फिल्मों की बात करें तो इनमें साल 1975 में आई फिल्म शोले का नाम काफी ऊपर देखने को मिलता है| यह फिल्म अपने जमाने की बेहद ही लोकप्रिय फिल्म रही थी जिस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में बस गई थी और इसके अलावा इस फिल्म के कई डायलॉग्स भी काफी पॉपुलर हो गए थे| इस फिल्म में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे नजर आए थे जिनमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमजद खान जैसे मशहूर सितारे लीड रोल्स में नजर आए थे|
ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी फिल्म में नजर आए अभिनेता अमजद ख़ान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें फिल्म में गब्बर के लीड रोल में देखा गया था…
12 नवंबर, 1940 को पेशावर में जन्मे अभिनेता अमजद खान का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था जिस वजह से बचपन से ही उनकी एक्टिंग की दुनिया में रुचि थी| इसी वजह से सिर्फ 11 साल की उम्र में उन्होंने साल 1951 में आई फिल्म ‘नाज़नीन’ में अभिनय किया था| इस फिल्म के बाद अमजद खान को साल 1957 की फिल्म ‘दिल्ली दूर नहीं’ में देखा गया था| लेकिन साल 1975 में फिल्म शोले में नजर आने के बाद अमजद खान को असल लोकप्रियता हासिल हुई|
अमजद खान से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है जो इनकी एक अजीब आदत से जुड़ा हुआ है| दरअसल अमजद खान को चाय पीने की एक लत थी जिस वजह से शूटिंग के दौरान वह लगभग 80 कप चाय पी जाते थे| इसके अलावा वो थिएटर भी किया करते थे जहां पर पृथ्वी थिएटर के कैंटीन स्टाफ भी उनकी डिमांड पूरी नहीं कर पाते थे| ऐसा इसलिए क्योंकि चाय के लिए उन्हें दूध लेने काफी दूर जाना पड़ता था और फिर इस लत के चलते अमजद खान ने थिएटर में ही दो भैंसे बांधवा दी थी|
निजी जिंदगी की बात करें तो अमजद खान ने शेहला संग शादी रचाई थी और उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा भी उन दिनों काफी अधिक सुर्खियों में आया था| दरअसल अमजद खान ने शेहला से ऐसा पूछ लिया था कि क्या वह अपने नाम का मतलब जानती हैं जिसके जवाब में चेहरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता है| तो अमजद खान ने उन्हें बताया कि उनके नाम का मतलब डार्क आंखें होता है|
इसके बाद अमजद खान ने उनसे उनकी उम्र पूछी और उन्होंने बताया क्या 14 साल की हैं| और फिर अमजद खान ने कहा कि जल्दी बड़ी हो जाओ मुझे तुमसे शादी करनी है| बता दे, अमजद खान की मां जब शेहला के घर पर शादी का रिश्ता लेकर गई थी|
बात साल 1986 की है जब अमजद खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे| इसी दौरान उनका एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद वो कोमा में चले गये| इसके बाद उन्हें रिकवर होने में काफी लंबा वक्त लगा| और फिर 52 साल की उम्र में 27 जुलाई, 1994 को अभिनेता हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…