कई बॉलीवुड फिल्मों में माँ का किरदार निभाती नजर आने वाली अभिनेत्री रीमा लागु आज किसी पहचान की मोहताज़ नही| इन्होने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढकर एक फ़िल्में दी हैं और इनमे अधिकतर फिल्मों में इन्हें माँ के किरदार में देखा गया हैं| बता दें के अपने इन्ही किरदारों के चलते रीमा नें बॉलीवुड में अपनी बहुत ही तगड़ी पहचान भी बना ली थी| हालाँकि आज रीमा हमारे बीच नही है और बताते चले के साल 2017 में ये इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गयी थी| पर आज भी इनकी तमाम फ़िल्में हमारे बीच हैं जिन्हें देखने पर एक फिल्म जैसा नही बल्कि एक अपनापन महसूस होता है|

बता दें के 17 मई, 2017 वो तारिख थी जब रीमा लागु को कार्डियक अर्रेस्ट हुआ था और इन्हें रात के करीब एक बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था| पर ये दिन उनकी जिंदगी का अंतिम दिन रहा और इसके बाद फ़िल्मी दुनिया की ये बड़ी शख्सियत हमेशा के लिए यहाँ से विदा ले गयीं| ऐसे में सारे बॉलीवुड और इनके तमाम फैन्स को इस बात का बड़ा झटका लगा था और इनमे अगर कोई अभिनेता अधिक भावुक था तो वो शायद अनुपम खेर ही रहे|

बता दें के अनुपम खेर नें रीमा संग कई साड़ी फ़िल्में की है जिनमे वो इनके किरदार के बेहद करीब भी रहे हैं| ऐसे में अनुपम खेर नें इनकी डेथ अनिव्र्सरी पर भी अपना दुःख ज़ाहिर करते नजर आये थे| अनुपम जी नें रीमा लागु को याद करते हुए अपनी दिल की बात बताई थी और उन्हें भावपूर्ण तरीके से याद किया था|

अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये अनुपम खेर नें ऐसा ट्वीट किया था के वो रीमा लागु को काफी मिस करते हैं और इसके साथ अनुपम जी नें रीमा लागु की पहली मराठी फिल्म ‘सिंघासन’ की तस्वीर भी शेयर की थी| अनुपम जी के इस ट्वीट पर कई सितारों नें भी रीमा को याद किया था| बताते चले के ऑनस्क्रीन इन्होने कई बड़े अभिनेताओं की माँ का किरदार निभाया था जिनमे सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं|

अगर बात करें अनुपम खेर और रीमा लागु की जोड़ी की तो ऑनस्क्रीन इन्हें एक कपल के रूप में काफी प्यार मिलता था और तमाम दर्शकों के बीच भी ये काफी फेमस रहे थे| अपनी रेलैस्टिक एक्टिंग के लिए जहा एक तरफ रीमा को लोग चाहते थे वहीँ दूसरी तरफ अनुपम खेर भी इनकी एक्टिंग में इनका साथ देते नजर आते थे और फिल्मों में इनकी बोन्डिंग को देख एक बार ऐसा कहना भी मुश्किल लगता था के ये सिर्फ ऑनस्क्रीन कपल्स हैं|

बता दे के अनुपम खेर और रीमा लागु नें एक साथ कई बड़ी फ़िल्में दी हैं जिनमे जुड़वा, गुमराह, कुछ-कुछ होता है, पापा कहते हैं, दीवाना मस्ताना, वंश, श्रीमान आशिक,शोला और शबनम, प्रेम ग्रंथ, हम आपके हैं कौन और झूठ बोले कौवा काटे, जैसी फिल्मों शामिल है| और इतनी सारी फ़िल्में एक साथ करने के बाद एक दुसरे के साथ लगाव होना लाज़मी भी है|

आज भले ही रीमा लागु हमारे बीच नही हैं पर आज भी अपनी फिल्मों और अभिनय की बदौलत ये हमारे दिलों में ज़िन्दा है|

By Akash