बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शमिल अनुष्का शर्मा आज एक्टिंग के प्रोडक्शन और फैशन डिजाइनिंग में भी अच्छी खासी कामयाबी हासिल कर चुकी हैं| और इस सब में खास बात यह है कि अपनी शादी होने और मां बनने के बावजूद भी एक्ट्रेस अपने पैशन को फॉलो कर रही हैं और अपने काम को लेकर अनुष्का आज भी एक्टिव नजर आती हैं| लेकिन कम ही लोगों को यह बात पता है कि अनुष्का की प्लानिंग हमेशा से कुछ और ही थी और अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं…

यंग अनुष्का ने कही थी ये बात

बात उस वक्त की है जब अनुष्का शर्मा लगभग 23 साल की थी और एक टॉक शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपनी राय शेयर की थी| उस समय अनुष्का ने बताया था कि अपनी शादी के बाद वह अपनी पर्सनल लाइफ को अपने पति और बच्चों के साथ एंजॉय करना चाहती हैं और ऐसे में शायद ही वह अपने काम को जारी रख पाएंगी| आगे उन्होंने यह भी कहा था के उनके लिए शादी के बाद उनका परिवार ही पहली प्रायरिटी होगा और शादीशुदा जीवन उनके लिए काफी मायने रखता है|

और फिर यूं बदली सोच

पर जैसे-जैसे जिंदगी को लेकर उनका एक्सपीरियंस बढ़ता गया, धीरे-धीरे उनकी सोच भी बदल गई| और आज खुद ही देखा जा सकता है के शादी के बाद पारिवारिक जीवन जीने का सपना देखने वाली अनुष्का शर्मा आज  मां बनने के बाद भी अपने काम को लेकर काफी सीरियस दिखती हैं| उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था के उन्हें और विराट दोनों को ही काम की वजह से एक दूसरे के साथ अधिक वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता है| हालांकि अपनी बेटी की परवरिश की दोनों आपसी मेलजोल से काफी अच्छी तरह कर रहे हैं|

अभी हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया था के शादी की तरह काम भी जिंदगी का एक हिस्सा है और ऐसे में हर किसी को दोनों को एक साथ लेकर चलना चाहिए| साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा के अब जमाना बदल गया है और आज किसी की पत्नी और मां बनने के बाद भी अपने काम और घर की जिम्मेदारी हो को साथ लेकर चलती नजर आते हैं|

आर्थिक कारण है सबसे महत्वपूर्ण

अनुष्का के अनुसार देश में लड़कियों की साक्षरता दर में इजाफा होना, महिलाओं के शादी के बाद वर्कफ्रंट पर एक्टिव रहने की बड़ी वजह है और इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमारे भारत की कई महिलाएं पर्सनल ग्रोथ के लिए नहीं बल्कि आर्थिक जरूरतों की वजह से काम करने का फैसला लेते हैं| लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है और ना ही इसमें कोई शर्माने वाली बात है|

जिम्मेदारी में पार्टनरशिप

अनुष्का ने यह भी बताया कि शादी के बाद एक महिला के वर्कफ्रंट पर एक्टिव होने की एक सबसे बड़ी जरूरत पति का साथ मिलना और बेहतर पार्टनरशिप होना है| जिससे घर के कुछ कामों में पति उनका हाथ बटाएं और एक दूसरे के काम और तनाव को देखते हुए दोनों एक दूसरे की मदद करें और एक दूसरे का ख्याल रखें|

By Anisha