Categories: बॉलीवुड

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खतीजा ने कर ली है सगाई ,जाने कौन है उनके मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद

म्यूजिक की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  ने नए साल की शुरुआत में ही एक बड़ी खुशखबरी दी है दरअसल ए आर रहमान की लाडली बेटी खतीजा रहमान  ने बीते 29 दिसंबर को अपने जन्मदिन के खास मौके पर इंगेजमेंट की थी और अब नए साल में खतीजा रहमान  ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी इंगेजमेंट सेरिमनी की एक खास तस्वीर शेयर कर फैन्स  को सरप्राइज कर दिया है| सोशल मीडिया पर खतीजा रहमान  ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है जिसमें खतीजा रहमान  ने अपनी और अपने पार्टनर की एक तस्वीर शेयर की है आपने इस पोस्ट के जरिए ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  ने अपने पार्टनर के बारे में भी लोगों को बताया है| बता दे ए आर रहमान ने भी अपनी बेटी की इंगेजमेंट सेरिमनी की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर शेयर की है और अपने सभी प्रशंसकों को बेटी की सगाई की खुशखबरी दी है|

बता दे ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरों का खूबसूरत कोलाज शेयर किया है जिसमें एक तरफ खतीजा रहमान  ट्रेडिशनल लुक में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है और वही कोलाज के दूसरी तरफ खतीजा रहमान  दे अपने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद की तस्वीर भी शेयर की है| सामने आई तस्वीर में ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  पिंक कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत नजर आ रही है हालांकि उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढका हुआ है परंतु उनकी आंखों में नए सफर की शुरुआत की खुशी साफ झलक रही है और वहीं दूसरी तरफ खतीजा रहमान  के मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है और वह भी काफी ज्यादा स्मार्ट नजर आ रहे हैं|

ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  ने इस खूबसूरत पोस्ट को शेयर करते हुए यह कैप्सूल लिखा है कि,” ईश्वर के आशीर्वाद से उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है| हमारी सगाई 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन के खास मौके पर हुई जिसमें हमारे परिवार वाले और कुछ करीबी लोग शामिल थे| वही खतीजा रहमान  की पोस्ट सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर तमाम फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं| खतीजा रहमान  कि यह पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है और वही इन तस्वीरों पर इनके फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं|

गौरतलब है कि ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  की सगाई रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ हुई है जो की पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं.| इसके अलावा इस कपल के इंगेजमेंट की सबसे खास बात यह है कि यह सगाई खतीजा रहमान  के जन्मदिन के स्पेशल मौके पर सम्पन्न हुई है | आपको बता दें ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  को कुछ दिनों पहले तस्लीमा नसरीन ने उनके हिजाब पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें ट्रोल किया था|

बता दे तस्लीमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि,” जब पढ़े-लिखे लोग हिजाब पहनते हैं तो यह देख कर मुझे काफी ज्यादा घुटन होती है कि वह ऐसा कैसे कर लेते हैं”| वही ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान  ने भी तस्लीमा के इस पोस्ट पर करारा जवाब देते हुए यह कहा था कि,” यदि आपको मेरे कपड़े देखकर घुटन होती है तो आप जाइए और जाकर साफ हवा खाइए और मुझे मेरे कपड़ों में जरा भी घुटन नहीं होती बल्कि मुझे इन कपड़ों में गर्व महसूस होता है|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago