टीवी के ‘राम’ और ‘सीता’ पहुंचे मिथिला के पावन धरती पर ,लोगो ने भव्य अंदाज में किया स्वागत

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला रामानंद के निर्देशन में बना सुपरहिट पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ को घर-घर में दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और जिस वक्त टीवी पर यह सीरियल प्रसारित होता था उस वक्त लोगों के बीच इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता था| वही सालों बाद कोरोना काल में जब रामायण को फिर से टीवी पर प्रसारित किया गया तब फिर से लोगों ने इस धारावाहिक को काफी पसंद किया और आज भी इस सीरियल को लेकर लोगों के बीच जलवा बरकरार है|

रामानंद सागर की रामायण के सुपरहिट होने की एक सबसे बड़ी वजह थी इस सीरियल की स्टार कास्ट क्योंकि धारावाहिक में नजर आने वाला हर एक किरदार लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और सभी ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है| रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण के बाद भी टीवी पर कई रामायण प्रसारित की गई परंतु रामानंद सागर के रामायण का मुकाबला कोई नहीं कर पाया |

रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण टेलीविजन की दुनिया में एक अनोखा इतिहास रच दिया है और इस इतिहास को मिटाने वाला ना आज तक कोई हुआ है और ना ही कोई होगा| धारावाहिक रामायण में नजर आने वाले तमाम कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर एक किरदार को जीवंत कर दिया था और यही वजह है कि इन किरदारों को सदियों तक लोग याद करते रहेंगे|

धारावाहिक रामायण में भगवान श्री राम का किरदार टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अरुण गोविल ने निभाया था तो वही माता सीता का किरदार एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बेहद शानदार अंदाज में निभाया था और इन दोनों ही कलाकारों को प्रभु श्री राम और माता सीता के रोल में दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और इन्होंने अपनी बेहतरीन अदायगी से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है|

भगवान श्री राम और माता सीता का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को इस किरदार में दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि लोग इन्हें असल जिंदगी में भगवान मानने लगे थे और इन्हें देखकर इनकी पूजा तक करने लगते थे| इसी बीच टीवी के राम सीता बीते गुरुवार को मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा पहुंचे जहां पर इन दोनों का भव्य अंदाज में स्वागत किया गया| वही अब सोशल मीडिया पर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की दरभंगा से काफी सारी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो कि इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही हैं|

अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया जब मिथिला पहुंचे तो वहां के रीति रिवाज के अनुसार इन दोनों कलाकारों का बहुत ही भव्य अंदाज में स्वागत किया गया और वही दरभंगा पहुंचने पर अरुण गोविल ने खुद कहा कि मिथिला की पावन धरती पर आने का मुझे पहली बार मौका मिला है और यहां पर आकर मैं काफी ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं| उन्होंने कहा कि माता सीता की जन्म स्थली भूमि पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है| वही मिथिला में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को देखकर वहां मौजूद लोग बेहद खुश नजर आए और सभी ने इन दोनों कलाकारों का काफी अच्छे से स्वागत सत्कार किया|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago