टीवी पर प्रसारित होने वाले बेहद लोकप्रिय और मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर’ इन दिनों काफी अधिक चर्चाओं में बना हुआ है, जिसमें फिल्मी दुनिया से जुड़े कई जाने-माने सितारे गेस्ट के रूप में नजर आ चुके हैं| ऐसे में हमारी हिंदी सिनेमा की बेहद मशहूर और चर्चित गायिका आशा भोसले भी इस शो में शामिल होने के लिए पहुंची थी, और ऐसे में शो में शामिल होने के बाद सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिससे लाखों लोग भावुक हो गए, और इसी का वीडियो अब इंटरनेट पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है|

दरअसल, शो के दौरान आशा भोसले अपनी बड़ी बहन मंगेशकर को याद करते हुए भावुक हो गए और इसी के साथ-साथ शो के दौरान ही वह स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देती हुई भी नजर आई| लता मंगेशकर जी की एक तस्वीर के सामने उन्हें प्रार्थना करते हुए देखा गया…

फफक कर रोने लगी आशा भोंसले

बता दे, डीआईडी लिटिल मास्टर शो के एक अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो बीते दिनों ही ज़ी टीवी द्वारा उनके ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था, जो अब काफी तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है| इसलिए क्योंकि एक परफॉर्मेंस के दौरान चौकी दो कंटेस्टेंट आशा और लता के रोल्स में अपनी परफॉर्मेंस देती हुई नजर आती हैं, जिसे देखने के बाद आशा भोसले ना केवल काफी इमोशनल हो जाती हैं, बल्कि इसके साथ साथ हो रोने भी लगती हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)


इस दौरान सबसे पहले अपने आंसुओं को रुमाल में छुपाती भी नजर आती हैं, पर इसके बाद वह फफक कर रोने लगती हैं| आशा भोसले के साथ-साथ वहां पर जज के रूप में मौजूद मोनी रॉय भी काफी इमोशनल होती हुई नजर आई थी|

बहन लता दीदी के बारे में क्या बोली आशा भोसले?

शो के इस एपिसोड के दौरान आशा भोंसले अपनी दीदी लता मंगेशकर को याद करते हुए ऐसा कहती है कि-‘लता दीदी जब तक आपके साथ हैं, मेरे जीवन में रंगों की बरसात हैl’ सिर्फ इतना ही कहने के बाद आशा भोसले रोने लगती हैं आखिर इसके आगे गमगीन आवाज में वह ऐसा कहती है कि-‘मेरी दीदी गई है अभी लेकिन फिर भी मेरे साथ हैंl’

जानकारी के लिए बता दें, बीती 6 फरवरी, 2022 की तारीख को लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली थी| लता मंगेशकर मुंबई स्थित ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में काफी लंबे वक्त से एडमिट थी, और इसी बीच 6 फरवरी को वो जिंदगी की जंग हार गयी| लता मंगेशकर से जुड़ी ये दुखद खबर जैसे ही सामने आई थी, इसके बाद मानो देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शोक की लहर दौड़ गई थी| लता मंगेशकर के जाने के बाद हिंदी फिल्म जगत को एक गहरा झटका लगा था|

राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार

बताते चलें, मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया था| और इस दौरान हमारे भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और इनके साथ साथ राजनैतिक और फिल्मी दुनिया से जुडी तमाम नामी हस्तियां शामिल हुई थी|

By Anisha